Move to Jagran APP

नेताजी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की है आवस्यकता : प्रेमेंद्र मिश्रा

शनिवार को चांदनी चौक के समीप युवा कांग्रेस ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि नेताजी के देश प्रेम समर्पण व अनुशासन को हम अपने जीवन में आत्मसात करें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी..

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 06:10 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 06:10 AM (IST)
नेताजी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की है आवस्यकता : प्रेमेंद्र मिश्रा
नेताजी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेने की है आवस्यकता : प्रेमेंद्र मिश्रा

संवाद सूत्र, खरसावां : शनिवार को चांदनी चौक के समीप युवा कांग्रेस ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा ने कहा कि नेताजी के देश प्रेम, समर्पण व अनुशासन को हम अपने जीवन में आत्मसात करें, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि नेताजी के सपनों का भारत बनाने की प्रतिज्ञा लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे और दो बार अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। मौके पर युवा कांग्रेस के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष आशीष बनर्जी, नगर अध्यक्ष सोहैब खान, मो. तौसीफ, मो. सलाउद्दीन, राजा कुमार, मो. साजेब, मो. अरबाज, अब्दुल मजीद, मो. अली, भवानी शंकर खंडेलवाल, मो. फारुख, बबलू, समीर, मो. मंजूर, मो. तारिक आदि उपस्थित थे। राजनगर में कांग्रेसियों ने मनाई नेताजी की जयंती : राजनगर मुख्य बाजार में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मनोज महतो की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती मनाई गई। इस दौरान नेताजी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, जिला महासचिव सह निगरानी प्रभारी डोमन महतो, देवनाथ सिंह सरदार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्रद्धा भाव के साथ मनायी गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती : शनिवार को नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनायी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रि्रंसिपल वासुदेव राम की अध्यक्षता में शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श व देशभक्ति की भावना युवाओं को राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण के लिए प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर आधारित निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में सुशांति कुंकल प्रथम, जमादार पाड़ेया द्वितीय व कान्हु किशोर सरदार तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, चित्रांकन प्रतियोगिता में सोमवारी कुदादा प्रथम, दामिनी कुमारी द्वितीय व प्रतिभा जामुदा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में काफी महत्वपूर्ण था नेताजी का योगदान : ग्रामीण लोक कला विकास मंच ने शनिवार को देहरीडीह सामुदायिक भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित महतो, समिति के अध्यक्ष झूमर सम्राट संतोष महतो, सचिव छऊ कलाकार परमानंद नंदा आदि ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ललित महतो ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आजादी की लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.., जय हिन्द जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा मिली। नेताजी का झारखंड व कोल्हान से भी गहरा नाता रहा है। इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी व आजाद हिद फौज की स्थापना से संबंधित छऊ नृत्य चलो दिल्ली.. को प्रस्तुत कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर सुदर्शन महतो, सोनाराम सरदार, कृष्णा महतो, गणेश मछुआ, राजीव मछुआ, राजू सामड, ठाकुर मछुआ, युधिष्ठिर दास, वन बिहारी चौहान, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे। नेताजी के त्याग, समर्पण व बलिदान को कभी नहीं भूलेगा देश : खरसावां के अशोका इंटरनेशल स्कूल परिसर में शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सत्य नारायण प्रधान समेत अन्य शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सत्य नारायण प्रधान ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के त्याग, समर्पण व बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। स्वंतत्रता संग्राम के दौरान नेताजी ने अपने ओजस्वी भाषणों से युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। मौके पर अनंग मुखर्जी, महेंद्र दास, गीतांजलि मिश्र, परमेश्वर महतो, स्कूल को-आर्डिनेटर सारिका आदि उपस्थित थे। भाजपाइयों ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि : भाजपा प्रखंड (पूर्वी मंडल) व नगर मंडल के तत्वावधान में शनिवार को आरसीडी गेस्ट हाउस में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनायी गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने नेताजी के योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर होपना सोरेन, राउतु हाईबुरु, नयन नायक, लादुराम हेंब्रम, सुशील षाड़ंगी, दुर्योधन प्रामाणिक, जयचंद महतो, जीतू मंडल, राणा सिंहदेव, विकास सरदार, सोमा सरदार, विश्वनाथ सिंहदेव, भुपेंद्र सिंहदेव आदि उपस्थित थे। नेताजी जयंती पर ग्रामीण एकता मंच ने बांटे कापी व पेंसिल : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ग्रामीण एकता मंच ने शनिवार को कांड्रा पंचायत स्थित लाहाकोठी गांव में गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों के बीच कापी व पेंसिल वितरण किया। कापी व पेंसिल पाकर बच्चे काफी खुश हुए। मौके पर संस्था के अध्यक्ष कामदेव महतो, महासचिव दिवाकर मिश्रा, सचिव आकाश चंद्रा, जयंत सिंह, सुमित पांडे, मो. हुसैन आदि उपस्थित थे।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.