Move to Jagran APP

कोल्हान विवि तीरंदाजी क्षेत्र में काफी आगे : डॉ शुक्ला माहांती

सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी अकादमी में मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती व विशिष्ट अतिथि के रूप में केएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी रजवार व विश्वविद्यालय के प्रोक्टर एके झा उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 11:53 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:14 AM (IST)
कोल्हान विवि  तीरंदाजी क्षेत्र में काफी आगे : डॉ शुक्ला माहांती
कोल्हान विवि तीरंदाजी क्षेत्र में काफी आगे : डॉ शुक्ला माहांती

जासं, सरायकेला : सरायकेला के दुगनी स्थित आर्चरी अकादमी में मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती व विशिष्ट अतिथि के रूप में केएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी रजवार व विश्वविद्यालय के प्रोक्टर एके झा उपस्थित थे। मौके पर डॉ शुक्ला मोहांती ने प्रतियोगिता में शामिल तीरंदाजों को शुभकामनाओं के साथ प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय तीरंदाजी क्षेत्र में काफी आगे हैं। राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश के 178 विश्वविद्यालय के तीरंदाजों ने भाग लिया था। जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय पांचवें स्थान पर रहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि उम्मीद है आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय टॉप थ्री में रहेगा।

loksabha election banner

कहा कि कोल्हान की धरती में तीरंदजी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां न केवल बच्चे बल्कि बच्चियों में भी प्रतिभा छिपी है। कोल्हान की बेटी दीपिका कुमारी व पूर्णिमा महतो जैसे महान तीरंदाज बनी जो देश-विदेश में बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड का परचम लहरा रही है। उन्होंने बच्चियों को इनका अनुसरण करते हुए तीरंदाजी विद्या में आगे बढ़ने का आहवान किया। कहा कि कोल्हान की धरती में धनुष-वाण की परंपरा काफी पुरानी है।

वहीं काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेपी राजवार ने सभी प्रतिभागियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत महत्व नहीं रखता बल्कि प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है। तीरंदाजों को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जो पीछे हैं भविष्य में आगे रह सकते हैं। इसके लिए लगन व परिश्रम की जरुरत है।

इस मौके पर पूर्णिमा महतो, कोल्हान विवि के खेल प्रभ्री डॉ एमएन सिंह, डॉ आरके चौधरी, कमल कल्ब के अध्यक्ष अभिषेक आचार्या, अर्चरी अकादमी के कोच वीएस राव, हिमांशु मोहंती, सुमित मिश्रा, अमृत दास, एमएन सिंह, पूर्णिमा महत, महेंद्र सिहं सिकु, गंगाधर नाग आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 12 कॉलेज से 62 तीरंदाज शामिल हुए

प्रतियोगिता में टाटा कॉलेज चाईबासा, जेएलएन कॉलेज, जीसी जैन कॉलेज, केयू पीजी सेंटर, एलबीएसएम करनडीह, डिग्री कॉलेज मझगांव, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, जेकेएस कॉलेज, जेडब्ल्यूसी कॉलेज जमशेदपुर एवं घाटशिला कॉलेज घाटशिला समेत कुल 12 महाविद्यालय के 34 बालक व 28 बालिका समेत कुल 62 तीरंदाजों ने भाग लिया।

------------

किस राउंड में कौन बना विजेता

प्रतियोगिता में इंडियन राउंड 50 मीटर : बालक वर्ग में डिग्री कॉलेज के हुनाराम पुरती प्रथम, जेएलएन कॉलेज के सतीश पिगुवा द्वितीय एवं केएस कॉलेज के कृष्ण देवगम तृतीय तथा बालिका वर्ग में टाटा कॉलेज की आश्रिता बिरुली प्रथम, केयूडी कॉलेज चाईबासा की वांदमनी कुंकाल द्वितीय एवं जेसीसी कॉलेज की सीमा सिंह तृतीय स्थान पर रही।

इंडियन राउंड 30 मीटर : बालक वर्ग में डिग्री कॉलेज के हुनाराम पुरती प्रथम, जेएनसी कॉलेज के सतीश पिगुवा द्वितीय व टाटा कॉलेज के मानाय पुरती तृतीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में जीसी जैन कॉलेज की दिप्ती बोदरा प्रथम, कयूडी चाईबासा की चांदमनी कुंकाल द्वितीय व टाआ कॉलेज की अश्रिता बिरुली तीसरे स्थान पर रही।

इंडियन राउंड ओवर ऑल : बालक वर्ग से डिग्री कॉलेज के गुनाराम पुरती प्रथम, जेएलएन कॉलेज के सतीश पिगुवा द्वितीय व टाटा कॉलेज के माना पुरती तृतीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में टाटा कॉलेज की आश्रिता बिरुली प्रथम, केयूडी चाईबासा की चांदमनी कुंकाल द्वितीय व जीसी जैन कॉलेज की दिप्ती बोदरा तृतीय स्थान पर रही।

कंपाउंड प्रथम 50 मीटर : बालक वर्ग से केएस कॉलेज के नागा हेम्ब्रम प्रथम, को-ऑपरेटिव कॉलेज के सचिन गुंदुवा द्वितीय व केएस कॉलेज के अमृत महतो तृतीय स्थान पर तथा बालिका वर्ग में टाटा कॉलेज की अनुश्री तोमसोय प्रथम, केएस कॉलेज की आरती बायपाई द्वितीय व जेएलएन कॉलेज की एलिन स्टेला होरो तृतीय स्थान पर रही।

कंपाउंड द्वितीय राउंड : बालक वर्ग में को-ऑपरेटिव कॉलेज के सचिन गुंदुवा प्रथम, केएस कॉलेज के नागा हेम्ब्रम द्वितीय व अमृत महतो तृतीय। बालिका वर्ग में को-ऑपरेटिव की दीपामनी चाकिया प्रथम, टाटा कॉलेज की अनुश्री तामसोय द्वितीय व जेएलएन कॉलेज के एलिन स्टेला होरो तृतीय स्थान पर रही।

कंपाउंड ओवर ऑल : बालक वर्ग से केएस कॉलेज के नागा हेम्ब्रम प्रथम, को-ऑपरेटिव कॉलेज के सचिन गुंदुवा द्वितीय व केएस कॉलेज के अमृत महतो तृतीय तथा बालिका वर्ग में टाटा कॉलेज की अनुश्री तामसोय प्रथम, जे को-ऑपरेटिव कॉलेज की दीपमनी चाकिया द्वितीय व केएस कॉलेज की आरती बायपाई तृतीय स्थान पर रही।

इंडियन राउंड प्रथम 70 मीटर में : बालक वर्ग में को-ऑपरेटिव कॉलेज के सौरभ मुखी प्रथम, टाटा कॉलेज के बीर सिहं पुरती द्वितीय व केएस कॉलेज के राजा कुमार तृतीय तथा बालिका वर्ग में ग्रेजुएट कॉलेज की कुमालिका बारी प्रथम, टाटा कॉलेज की बासंती बिरुवा द्वितीय व टाटा कॉलेज की सुमन पुरती तृतीय रही।

रिकर्व राउंड द्वितीय 70 मीटर में : को-ऑपरेटिव कॉलेज के सौरभ मुखी प्रथम, टाटा कॉलेज के बीर सिंह पुरती द्वितीय व केएस कॉलेज के राजा कुम्हार तृतीय एवं बालिका वर्ग में ग्रेजुएट कॉलेज की कोमालिका बारी प्रथम, टाटा कॉलेज की सुमन पुरती द्वितीय व बासंती बिरुवा तृतीय स्थान पर रही।

रिकर्व राउंड के ओवर ऑल में : को-ऑपरेटिव कॉलेज के सौराभ मुखी प्रथम, जेकेएस कॉलेज के मुकेश कुमार शर्मा द्वितीय व केएस कॉलेज के राजा कुम्हार तृतीय एवं बालिका वर्ग में ग्रेजुएट कॉलेज की कोमालिका बारी प्रथम, टाटा कॉलेज की बसांती बिरुवा द्वितीय व सुमन पुरती तृतीय रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.