Move to Jagran APP

कोल्हान में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

जेएनएन आदित्यपुर चांडिल गम्हरिया ईचागढ नीमडीह पोटका पटमदा कोल्हान में गणतंत्र दि

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 02:06 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:16 AM (IST)
कोल्हान में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा
कोल्हान में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस, शान से लहराया तिरंगा

जेएनएन, आदित्यपुर, चांडिल, गम्हरिया, ईचागढ, नीमडीह, पोटका, पटमदा : कोल्हान में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सरकारी-गैरसरकारी, राजनीतिक-गैरराजनीतिक, शैक्षणिक व स्वयंसेवी संस्थानों के अलावा कई जगहों पर शान से तिरंगे को फहराया गया। इस मौके पर लोगों ने संवैधानिक तरीकों को दृढ़ता से पालन करने तथा एकता व सहिष्णुता के मार्ग पर चलने के प्रयास का संकल्प लिया।

loksabha election banner

आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा कॉम्पलेक्स् में में प्रशासक ब्रज मोहन कुमार, जियाडा परिसर में क्षेत्रीय निदेशक नेहा अरोड़ा, आदित्यपुर थाने में थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, आरआइटी थाना में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह, नगर निगम कार्यालय में मेयर विनोद श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। यहां डिप्टी मेयर अमित सिंह, नगर आयुक्त शशिधर मंडल, पार्षद अभिजीत महतो, अमृता चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। एस टाइप मैदान में भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बबलू सिंह, पटेल विचार मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने पटेल चौक पर, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित समारोह में कर्नल आरपी सिंह ने व शेरे पंजाब चौक के पास नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने ध्वजारोहण किया।

इधर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के भुईयाडीह स्थित निजी कार्यालय में जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डॉ. विनय कुमार मिश्र, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी धीरेंद्र बंका, चाडिल थाना परिसर में थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, चौका थाना में थाना प्रभारी सत्यदेव कुमार, पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य डॉ नीरज प्रियदर्शी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूसरीबेड़ा में प्रधानाध्यापक ओम शकर टुडू, चौका मोड़ में समाजसेवी हिकिम महतो ने तिरंगा फहराया। जबकि मुख्य कार्यक्रम कटिया स्टेडियम में हुआ जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने झांकियां निकाली। यहां एसडीओ एवं डीएसपी ने परेड की सलामी ली।

इधर, गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शकर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। मौके पर सीओ धनंजय, प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू समेत प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे। तहसील कचहरी में अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मूर्मू तथा प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा ने गम्हरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी व कांड्रा थाना में इंसपेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। गम्हरिया स्थित राजद जिला कैम्प कार्यालय में प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, काग्रेस कैंप कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा ने, छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में उप मुखिया रेणु देवी तथा लैम्पस कार्यालय में अध्यक्ष बास्को बेसरा ने, हरिश्चन्द्र विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक विनोद वाष्र्णेय तथा गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में निदेशक सुब्रतो रॉय व विद्या ज्येति विद्यालय में प्राचार्य सुनील झा ने तिरंगा फहराया। वहीं पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड परिसर में समारोपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक राघवेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। मौके पर कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को व कम्रचारियों को सम्मानित किया। सीईओ राकेश गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया।

इधर, जमालपुर धीराजगंज स्थित संत कबीर सेवा संस्थान में संस्थान के सचिव युगल किशोर राय ने ध्वजारोहण किया। मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मोनिका कुमारी, शिक्षक सुमित सिंह, शिक्षिका अपर्णा, रेणुका महतो, मार्सल आर्ट ट्रेनर होपन सोरेन, नृत्य प्रशिक्षक मास्टर शेखर आदि मौजूद थे।

इधर, पोटका प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लैम्पस कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, पोटका व कोवाली थाना परिसर तथा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में कपिल कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सनातन माझी, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय धाउड़िया, झामुमो कार्यालय में विधायक संजीव सरदार, भाजपा पार्टी कार्यालय में मेनकासरदार, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान, तारा पब्लिक स्कूल में प्राचार्य कमलेश मिश्र तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी। इधर, पोटका में केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बलों ने अपनी शौर्य का प्रदर्शन किया। जवानों ने आग के लपटों के बीच बहादुरी से पार किया। मौके पर यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सी के अस्नानी, वरीय कमांडेंट हरिओम गांघी समेत कई लोग मौजूद थे।

इधर नीमडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार प्रखंड पशु चिकित्सक पदाधिकारी विष्णु शरण महतो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. केसी मुंडा, थाना परिसर में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, हाईस्कूल में प्राचार्य जयदेव ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। वहीं पितकी मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो, चिलगू आजसू पार्टी कार्यालय में आजसू नेता हरेलाल महतो, अदारडीह जेकेएसजेएम इंटर कॉलेज में प्राचार्य ज्ञानचंद महतो ने ध्वजारोहण किया।

इधर, पटमदा स्थित डिग्री व इंटर कॉलेज में विधायक मंगल कालिंदी, पटमदा प्रखंड कार्यालय परिसर में उपप्रमुख सुमित्रा महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी शकराचार्य समाद, सीएचसी में डॉ समीर कुमार, पटमदा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश कुमार, जल्ला स्थित बीआरसी में बीईईओ उपेंद्र नाथ ठाकुर, कमलपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी विजय सिंह, वीणापाणी विद्या मंदिर मे प्राचार्य विश्वनाथ त्रिपाठी, बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मेनका किस्कु, बोड़ाम थाना परिसर में थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे ने ध्वजारोहण किया। इधर, बोड़ाम स्थित एसबीजेएम पब्लिक स्कूल प्राचार्य मनोज महतो ने ध्वजारोहण किया। पटमदा भाजपा कार्यालय में मुचिराम बाउरी, आजसू पार्टी कार्यालय में रामकृष्ण महतो, झामुमो कार्यालय में समीर महतो ने ध्वजारोहण किया।

वहीं दूसरी ओर कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख संतोषी सिंह मुंडा, तिरुलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी सुभाष सिंह, ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आलोमनी देवी, ईचागढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रकाश यादव, सितु पंचायत में मुखिया पंचानन पातर सहित सभी पंचायत सचिवालयों में मुखिया तिरंगा फहराया। बिरसा उच्च विद्यालय नागासोरेन, गौरागकोचा, टीकर ए पिलीद आदि विद्यालयों में भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डब्ल्यू टाइप में बंधा देशभक्ति गीतों की समा

डब्ल्यू टाइप स्थित मैदान में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद सिंह तिरंगा फहराया। यहां शाम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, जगदीश नारायण चौबे आदि मौजूद थे।

आदित्यपुर स्थित बेबी कोचिंग इंग्लिश स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। मौके पर प्राचार्य डी. वैंकेटेश्वरी, निदेशक पूनम ओमन आदि मौजूद थे। वहीं आदित्यपुरड2, मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी राष्ट्र ध्वज फहराकर किया। मौके पर स्कूल के सचिव सत्यप्रकाश सुधाशु आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर, आदित्यपुर हरिओम नगर 6 एलएफ दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में काग्रेस नेता अंबुज कुमार ने झडा फहराया। यहां जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर रमाशकर पाडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, आरसी राय, विनय झा, संतोष चौधरी, मुकेश श्रीवास्तव, अरविंद प्रसाद, पंकज कुमार, अभिषेक आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.