Move to Jagran APP

33 परीक्षा केंद्रों पर 12,461 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी में 33 परीक्षा केंद्रों पर 12,461 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 06:07 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 06:07 PM (IST)
33 परीक्षा केंद्रों पर 12,461 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा
33 परीक्षा केंद्रों पर 12,461 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सीसीटीवी की निगरानी में 33 परीक्षा केंद्रों पर 12,461 परीक्षार्थी 20 फरवरी को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देंगे। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी कक्ष में सीसीटीवी लगाया जाएगा। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। इसमें महिला पुलिस भी शामिल रहेंगी।

loksabha election banner

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 20 फरवरी बुधवार से सुबह 9:45 बजे से अपराह्न एक बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। जिले सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सेंटर कोड 5301 नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 611 परीक्षार्थी, 5302 बालक मध्य विद्यालय में 316, 5303 केवीपीएसडी एसएस बालिका उच्च विद्यालय में 468, 5304 राजकीय कन्या विद्यालय में 557, 5305 उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा में 260, 5306 काशी साहू महाविद्यालय में 717, 5307 वाष्र्णेय प्लस टू उच्च विद्यालय में 283 एवं 5308 एसइ रेलवे इंटर कॉलेज में 606 बच्चे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देंगे। 5309 खरसावां के प्लस टू उच्च विद्यालय में 513, 5310 आदर्श मध्य विद्यालय में 200, 5311 राजकीय बालिका मध्य विद्यालय में 204 एवं 5312 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में 107 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे। 5313 कुचाई के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 433, 5314 प्लस टू उच्च विद्यालय कुचाई में 433 व 5315 उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां में 122 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे। 5316 राजनगर के प्लस टू एसएस उच्च विद्यालय में 588 व 5317 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सोसोमोली में 430 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे। गम्हरिया अंतर्गत 5318 अभ्यास बालिक मध्य विद्यालय गम्हरिया में 648, 5319 भाटिया मध्य विद्यालय में 535, 5320 उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुगनी में 181, 5321 ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर में 367, 5322 उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा में 442 एवं 5323 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़िया में 375 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। चांडिल अंतर्गत 5324 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांडिल में 356, 5325 बालक मध्य विद्यालय चांडिल में 375, 5326 दयावती मोदी पब्लिक स्कूल हुमिद में 556, 5327 प्लस टू एसएस उच्च विद्यालय चांडिल में 757, 5328 ¨सहभूम कॉलेज में 754, 5329 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांडिल में 570 एवं 5330 मध्य विद्यालय चौका में 309 बच्चे तथा नीमडीह के 5331 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में 427, 5332 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में 310 एवं 5333 मध्य विद्यालय जामडीह में 454 परीक्षार्थी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.