Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरायकेला में राज्‍यपाल ने बच्‍चों से कहा- लक्ष्‍य निर्धारण सफलता के लिए जरूरी, झारखंड में विकास का किया दावा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 04:10 PM (IST)

    राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सरायकेला स्थित संजय ग्राम स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और इस दौरान बच्‍चों को प्रेरणादायक बातें कही और ग्रामीणों की समस्‍याओं के बारे में जाना और उन्‍हें ठीक कराने का वादा किया।

    Hero Image
    राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन स्‍कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। झारखंड में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ ली है। तेजी से झारखंड का विकास हो रहा है। आने वाले पांच वर्षों में विकास के क्षेत्र में एक या दूसरे नंबर पर झारखंड का नाम आएगा। उक्त बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंच से संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्‍य में नक्‍सल विरोधी गतिविधियों पर लगाम: राज्‍यपाल

    उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में प्रशासन ने नक्सल गतिविधियों को रोकने में अच्छा काम किया है। वह आशा करते हैं कि पूरे राज्य से जल्द ही नक्सल गतिविधियां समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन देना चाहिए ताकि बच्चों में ग्रोथ बेहतर तरीके से हो। कक्षा नौ से ऊपर के बच्चों के लिए मिड डे मिल की व्यवस्था होनी चाहिए।

    बच्‍चों को लक्ष्‍य निर्धारित कर करनी चाहिए पढ़ाई: राज्‍यपाल

    बच्चों को सप्ताह में एक दिन अंडा व दो गिलास दूध मिलना चाहिए। इसके लिए वह बात कर व्यवस्था को लागू कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं, जहां खिड़की व दरवाजे तक टूटे हुए होते थे। बरसात में किताबें भींग जाया करती थीं।

    उस समय के बच्चों को कम्यूटर देखना तक नहीं मिलता था, लेकिन आज के बच्चे भाग्यशाली हैं जो बचपन से ही कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और उस हिसाब मेहनत करनी चाहिए। 

    राज्‍य के स्‍कूलों में लगातार हो रहा सुधार: राज्‍यपाल

    राज्‍यपाल ने कहा, बच्चों को एक समय निर्धारित करना चाहिए ताकि उक्त समय पर खाना खाएं, टीवी, यूट्यूब व कोई खोल खेलना हो तो खेल सके। तय समय के अनुसार ही प्रतिदिन बच्चे अपने कार्य को करेंगे, तो वे लक्ष्य तक अवश्य ही पहुंच पाएंगे। स्कूलों की पहले स्थिति क्या थी और अब की स्थिति क्या है।

    स्कूलों में लगातार सुधार हो रहे हैं। यहां आदिवासी समुदाय के बच्चे ज्यादा हैं। बच्चों में काफी जोश भरा हुआ है। बच्चे मेहनत से पढ़ेंगे तो समाज को इसका लाभ मिलेगा। अगर बच्चे किसी चीज को नहीं जानते हैं तो उसे स्वीकार करें और उस चीज को सीखने की कोशिश भी करें।

    राज्‍यपाल लोगों की समस्‍याओं से हुए रूबरू

    राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सरायकेला स्थित संजय ग्राम स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल ने जनजातीय आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और तस्वीरें खिंचवाई। इस मौके पर स्थानीय लोगों के जन समस्याओं से भी राज्यपाल अवगत हुए।

    वहींं, राज्यपाल ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनता -संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने राज्यपाल को समस्या से अवगत कराया।

    ग्रामीणों ने लगाई पेयजल की समुचित व्‍यवस्‍था करने की गुहार

    जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण प्रीति कुमारी गोप ने कहा कि टोला में ब्रिटिश काल के बने कुआं से आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए निर्भर हैं। गर्मी के इस मौसम में कुआं सूख जाने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। ग्रामीणों ने महामहिम से गुहार लगाई कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए तालाब आदि का भी निर्माण कराया जाए।

    राज्यपाल ने कहा कि उनके  गांव तमिलनाडू स्थित चंद्रवादी गांव में पांच लोगों की आबादी थी। वहीं भी सड़क, पानी व अन्य समस्याएं थीं। उनके गांव में डेढ़ से दो किलोमीटर तक सड़क ही नहीं थी। उक्त गांव का विकास 50 वर्ष में हुआ है। अब वह गांव शहर जैसा बन गया है। आपके भी गांव में पानी की समस्या व अन्य समस्याओं को जल्द ही सुधार होगा।

    यहां आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना के नए लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किए। मौके पर राजपाल ने महिलाओं का मानदेय 2000 से 8000 करने की मांग को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।