Move to Jagran APP

ससुराल जाने पर विवाहिता की पिटाई, घर से निकाला

संवाद सूत्र, गम्हरिया : मायके से दस दिन बाद अपने मुड़कुम स्थित ससुराल लौटने पर ससुराल वालों ने म

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Oct 2018 09:04 PM (IST)Updated: Thu, 25 Oct 2018 09:04 PM (IST)
ससुराल जाने पर विवाहिता की पिटाई, घर से निकाला
ससुराल जाने पर विवाहिता की पिटाई, घर से निकाला

संवाद सूत्र, गम्हरिया : मायके से दस दिन बाद अपने मुड़कुम स्थित ससुराल लौटने पर ससुराल वालों ने महिला को घर में घुसने से मना कर दिया। जब महिला घर में जाने की जिद की तो उसके साथ आए भाई व चाचा के साथ ससुर व पति ने मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित महिला ने गम्हरिया थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना गुरुवार की है।

loksabha election banner

पीड़िता ने बताया कि अपने पति तथा ससुर की सहमति से बच्चों के साथ दुर्गापूजा से पूर्व बागबेड़ा मायके गई थी। गुरुवार को वहां से ससुराल आने पर पति राजेन लोहार व ससुर बिपिन लोहार ने घर में घुसने से मना कर दिया। जिद करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष का गम्हरिया में भव्य स्वागत

संवाद सूत्र, गम्हरिया : चाईबासा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने के दौरान गम्हरिया पहुंचे जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पवन पाडे का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश गोराई के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की बात कही। इस मौके पर देवनाथ सिंह, विजय वासिनी पाडे, ममता कुमारी, मिथुन दूबे, नवीन राव, विश्वनाथ गोराई, कृष्णा साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 300 लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड वितरित

संवाद सूत्र, गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। उप मुखिया रेणु देवी द्वारा पंचात के करीब तीन सौ लाभुकों को गोल्डेन कार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि करीब 600 लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। उन्होंने शेष लाभुकों से भी शुक्रवार को पंचायत भवन में आकर कार्ड लेने की बात कही। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य (पंसस) अजीत कुमार सिंह, आशा महतो, वार्ड सदस्य विकास शर्मा, रश्मि साहू, समाजसेवी माधव महतो समेत कई लाभुक उपस्थित थे।

--------------------------

कालिकापुर पंचायत में विशेष ग्राम सभा कर किया योजनाओं का चयन

संवाद सूत्र, गम्हरिया : सबकी योजना, सबका विकास कार्यक्रम के तहत प्रखंड के कालिकापुर पंचायत सचिवालय में विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया नरेश टुडू की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पंचायत के विकास से संबंधित प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर उसे सूचीबद्ध किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ठाकुर गौरी शकर शर्मा, प्रखंड उप प्रमुख रानी महतो समेत विभागीय पदाधिकारी, पंचायत सेवक, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। इधर, बीडीओ ने गुरुवार को प्रखंड के जयकान पंचायत में मुखिया, पंचायत सेवक व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने गांव स्थित स्कूल, मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया। साथ ही, घर-घर जाकर आयुष्मान योजना के तहत बांटे गए कार्ड का सत्यापन किया।

-------------------------

कान्ड्रा, गम्हरिया में धूमधाम से लक्खी पूजनोत्सव आयोजित

संवाद सूत्र, गम्हरिया : कान्ड्रा, गम्हरिया, कोलाबिरा समेत आसपास के क्षेत्रों में धन की देवी माता लक्खी का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया गया। अधिकाश घरों में लक्खी पूजा की धूम रही। कई जगहों पर पंडाल बनाकर माता लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से भी पूजा-अर्चना की गई। बड़ा गम्हरिया बस्ती में भी लक्खी पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालूओं के बीच भोग वितरण किया गया। आयोजन में रतन लाल बक्शी, सविता बक्शी, धनंजय बक्शी, शखदीप पालित, माला कुमारी, चित्रा बनर्जी पालित समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

------------------

आरएसएस गम्हरिया नगर इकाई द्वारा शरद् पूर्णिमा उत्सव का आयोजन

संवाद सूत्र, गम्हरिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गम्हरिया नगर इकाई की ओर से स्थानीय गायत्रीनगर में शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के प्रातीय संयोजक सह सामाजिक समरसता प्रमुख दिनेश मंडल ने सभी स्वंयसेवकों को बौद्धिक श्रवण कराया। इस मौके पर जिला संघ चालक शरद चन्द्र साहू, नगर संघचालक केवी शास्त्री, जिला सेवा प्रमुख रामबचन प्रसाद, जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख जय गोविन्द तिवारी, नगर कार्यवाह संदीप कुमार दास समेत नगर कार्यकारिणी के सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.