Move to Jagran APP

चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता सरायकेला लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होते ही आयोग के निर्देश पर प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर सख्त हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 12:59 AM (IST)Updated: Tue, 12 Mar 2019 12:59 AM (IST)
चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन अलर्ट
चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन अलर्ट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : लोकसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होते ही आयोग के निर्देश पर प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर सख्त हो गई है। उपायुक्त ने साफ कर दिया है, कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उपायुक्त छवि रंजन ने पत्रकारों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी। जानकारी देते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही दस मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है जो लोकसभा निवार्चन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि तक लागू रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी व्यक्ति, संस्था, राजनीतिक दल व संगठन के द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लघंन किया जाता है, तो मामले पर सुसंगत प्रावधानों के तहत त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला रांची, खूंटी व सिंहभूम तीन लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 पुरे देश में सात चरणों में होगा। सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत 8- रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 50- ईचागढ़ विधानसभा एवं 11- खूंटी संसदीय क्षेत्र के 57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में दस अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन की तिथि, बीस अप्रैल को नामांकन की संमीक्षा, 22 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि एवं छह मई को मतदान होगा। 10- सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नामांकन की तिथि, 24 अप्रैल को नामांकन की संवीक्षा, 26 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि एवं बारह मई को मतदान होगा। सभी संसदीय क्षेत्र की मतगणना 23 मई को होगी। खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 282 मतदान केंद्र है जिसमें 60 मतदान केंद (मतदान केंद्र सं0 79 से 138) खुंटपानी प्रखंड पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में आता है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। रांची संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त रांची राय महिमापत को निर्वाची पदाधिकारी एवं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्र को सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त अरवा राजकमल को निर्वाची पदाधिकारी एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. बशारत क्यूम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा खूंटी संसदीय क्षेत्र के लिए उपायुक्त सूरज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 30 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में 389673 पुरुष, 373637 महिला व 17 अन्य समेत कुल 763327 मतदाता हैं। जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 127326 पुरुष, 119641 महिला व 4 अन्य समेत कुल 246971 मतदाता हैं। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 161907 पुरुष, 153677 महिला व 12 अन्य समेत कुल 315596 मतदाता हैं। खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 100440 पुरुष, 100319 महिला व एक अन्य समेत कुल 200760 मतदाता हैं। लोकसभा आम चुनाव 2019 में सभी मतदान केंद्रों में इवीएम व वीवीपैट के द्वारा चुनाव किया जाएगा। चुनाव सामग्री का वितरण काशी साहु महाविद्यालय सरायकेला से किया जायेगा। लोकसभा सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जिले में कुल 2855 दिव्यांग मतदाता चिह्नित किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जिले में कुल 11 महिला-सह-मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सभी मतदान कर्मी एवं पुलिस बल महिलाएं होगी। मतदान कर्मियों के लिये प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम होगा। सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक्तानुसार सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी एवं पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जानकारी 1950 टोल फ्री नंबर पर प्राप्त किया जा सकता है तथा शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाता का नाम सूची में नहीं है, वे अपना आवेदन एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन समर्पित कर सकते हैं। प्रपत्र-6 में अपना ई-मेल आइडी एवं मोबाईल नंबर अवश्य लिखे ताकि आयोग द्वारा निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारी को निदेशित कर दिया गया है कि सभी दीवाल लेखन, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिंग इत्यादि सरकारी परिसंपत्ति से आदर्श आचार संहिता लागु होने की तिथि से 24 घंटे के अंदर हटा लिया जाना है। मौके पर उपविकास उपायुक्त सुरेश कुमार दुदानी, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. बशारत क्यूम, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिंज, उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण वाल्टर सांगा व जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.