Move to Jagran APP

46 शिक्षकों का होगा रेंडम रेशनलाइजेशन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला के छात्र अनुपात में शिक्षकों को पदस्थापित करने के लिए 46 ि

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 05:46 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 05:46 PM (IST)
46 शिक्षकों का होगा रेंडम रेशनलाइजेशन
46 शिक्षकों का होगा रेंडम रेशनलाइजेशन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला के छात्र अनुपात में शिक्षकों को पदस्थापित करने के लिए 46 शिक्षकों का रेंडम रेशनेलाइजेशन (युक्तिकरण) होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिक्षक फूलमनी खालखो ने बताया कि कुछ दिन पहले 212 शिक्षकों का काउंसि¨लग की गई। उन्हें अपनी मनमुताबिक स्कूल में पदस्थापन के लिए तीन-तीन ऑप्शन दिए गए थे। इसमें 166 शिक्षकों ने अपने नए पदस्थापन का चुनाव कर लिया, लेकिन 46 शिक्षकों ने कोई ऑप्शन का चयन नहीं किया। इस कारण अब तक उनकी पदस्थापना नहीं हो सकी है। शिक्षकों को विद्यालय चुनने का अवसर दिया गया, लेकिन 46 शिक्षकों ने किसी भी विद्यालय में जाने से इनकार कर दिया। अब इन शिक्षकों को उपायुक्त और डीएसई के निर्देशानुसार स्कूल में जाना होगा।

loksabha election banner

इन 46 शिक्षकों का होगा रेंडम रेशनलाइजेशन

काजल टुडू, नरहरि दास, सत्यनारायण उरांव, सेरल सोरेन, मदन मोहन सोरेन, विजय कुमार सोय, तपन महतो, रामनाथ राउत, जयदेव चन्द्र त्रिपाठी, घासीराम हेम्ब्रम, विश्वजीत अदक, गणेश बिरुली, भुवनेश्वर महतो, शिवशंकर प्रधान, सजन मिश्रा, संतोष महतो, रमेश दास, सोमेन दास, सानगी दोंगो, जीवन अनूप सामद, नंदकिशोर नायक, सुदाम राउत, रामजी प्रसाद ¨सहदेव, सुभाष चन्द्र साहू, उमाशंकर दुबे, पवन ¨सह, नवीन माझी, अशोक महतो, तपन टुडू, संजय महतो, जवाहर लाल सरदार, सिमल मुर्मू, विष्णु बनर्जी, असरु, राजेन्द्र सोरेन, नरेश चन्द्र माझी, तरुण कुंडु, सोमचांद महतो, गोंडा मुंडा, बलमत मुर्मू, अंतु टुडू, नवकुमार मंडल, उदय प्रताप सिन्हा, सुनील सिन्हा, रुपेश मिश्रा व मनोज पाणि शामिल हैं।

इन विद्यालयों में होगा रेशनेलाइजेशन

उमवि उर्दू चौड़ा, उउवि सियाडीह, उमवि अतरा, उमवि डांगो, उमवि जेनालॉग, उमवि कुदाडीह, उमवि मुटुगोरा, उमवि उड़ाटांड, प्रावि आमटांड, प्रावि बंदावीर, प्रावि केंदाडीह, प्रावि टुरू, प्रावि चौका आदरडीह, मवि बुरुहातु, मवि खूंटी, उड़िया मवि गम्हरिया, उउवि झिमरी, उमवि बंधुगोड़ा, उमवि ब्रह्मसाल, उमवि डुमरडीहा, उमवि घाटशिला, उमवि हुटुप, उमवि झुंझकी, उमवि काशीपुर, उमवि केसरगड़िया, उमवि खूंचीडीह, उमवि माछाबेरा, उमवि नि¨श्चतपुर, उमवि पाता, उमवि पुरानडीह, उमवि पुरीहेंसा, उमवि पुरुसिली, उमवि रामगढ़, उमवि रुगड़ी, उमवि ¨सगाती, उमवि उर्दू चौड़ा, उमवि गंगाडीह व प्रावि गोहिरा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.