Move to Jagran APP

2020 तक हर व्यक्ति को पक्का मकान

जिला बीस सूत्री समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। अध्यक्षता बीस सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने की। बैठक में जिले में चल रहे उज्जवला व शौचालय निर्माण समेत अन्य योजनाओं को आगामी 31 मार्च तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया। कहा कि खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने हेतु नियमानुसार सभी लाभुकों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 07:08 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 07:08 PM (IST)
2020 तक हर व्यक्ति को पक्का मकान
2020 तक हर व्यक्ति को पक्का मकान

साहिबगंज : बीस सूत्री समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि जिले में चल रहे उज्ज्वला व शौचालय निर्माण समेत अन्य योजनाओं को 31 मार्च तक हर हाल में पूरी कर लें। जिला बीस सूत्री समिति की मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में हुई बैठक में प्रसाद ने कहा कि खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने के लिए नियमानुसार सभी लाभुकों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। 2020 तक हर व्यक्ति को पक्का मकान देने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिकारी और कर्मी तत्परता से कार्य करें। ताकि गरीबी मिटाने का लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने बताया कि 1,70,727 परिवारों को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। 1,76,673 केवाईसी हो चुका है। कहा कि उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में राज्य में तीसरे पायदान पर है। वहीं स्वस्तिक गैस एजेंसी के बारे में बीस सूत्री उपाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने शिकायत किया कि सभी लाभुकों का खाता को जब्त कर रख लिया जाता है।

loksabha election banner

इस पर उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने नियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत 1,56,464 पीएच कार्ड,  7,66,435 अंत्योदय कार्ड व 40625 समेत कुल कुल 1,97,989 कार्ड निर्गत किया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के समीक्षा में बताया गया कि इसके तहत 1,29,000  शौचालय का लक्ष्य था। उसमें से 1,00,000 शौचालयों का उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में 34,596 के विरुद्ध 22,743 का निर्माण कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी गई। मनरेगा के समीक्षा के क्रम में 17 लाख 21 हजार मानव दिवस के लक्ष्य के एवज में अबतक 11 लाख 79 हजार 253 मानव दिवस का सृजन होने की जानकारी दी गयी।

वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में 41,100 घरों में विद्युतीकरण करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि 95 गांव के 3467 घर में जरेडा के माध्यम से सौर ऊर्जा दिया जा रहा है। जर्जर तारों के बदलने की प्रक्रिया चल रही है। भूमि संरक्षण विभाग को मिले 1208 पंप सेट वितरण कार्यक्रम में संबंधित इलाके के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान विशेष प्रमंडल से कुल 12 सड़क निर्माण का कार्य होने की जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 1370 चिरागी गांव में ग्राम सभा का आयोजन कराने की जानकारी दी गयी। कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में 6800 ¨क्वटल गेहूं का वितरण लैम्प्स और पैक्स के माध्यम करने की जानकारी दी गई। वहीं डीएसई प्रमोद प्रसाद ने बताया कि 151 विद्यालय मर्जर के बाद खाली हुए हैं। 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने खाली विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कराने की बात कही।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम 73 प्रतिशत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पूरा करने व 1688 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने की जानकारी दी गई। बताया कि आकांक्षी जिला के तहत प्रत्येक प्रखंड में 5-5 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे है, ताकि योजना का शत प्रतिशत लाभ दिया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के संचालित आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गई। कार्य में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय जिला 20 सूत्री अध्यक्ष उज्जवल मंडल के अलावे सभी प्रखंडों के प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष व कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.