Move to Jagran APP

सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

सुखाड़ का जायजा लेने के लिए सहायक निबंधक सहयोग समिति के कुमोद कुमार मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Aug 2022 08:13 PM (IST)Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:13 PM (IST)
सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

सुखाड़ का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिले में सुखाड़ का जायजा लेने के लिए सहायक निबंधक सहयोग समिति के कुमोद कुमार मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे। पहले दिन मंडरो व बोरियो में सुखाड़ का जायजा लिया। वे गुरुवार को राजमहल प्रखंड का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद उपायुक्त रामनिवास यादव के साथ बैठक करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे। सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया उन्होंने माना है क यहां सुखाड़ की स्थिति है। उनके साथ जिला कृषि पदाधिकारी, आत्मा के उपनिदेशक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बी़डीओ, सीओ, बीटीएम, एटीएम आदि ने खेतों में पहुंचकर स्थिति जानी तथा किसानों से बात की। आत्मा के उपनिदेशक अजय कुमार पुरी ने कहा कि जिले में अब तक मात्र 11 प्रतिशत धनरोपनी हुई है। मंडरो, बोरियो और राजमहल में सबसे कम रोपनी हुई है। टीम सबसे कम आच्छादन वाले प्रखंड की दस प्रतिशत पंचायत के दस प्रतिशत गांव में पहुंचकर वस्तुस्थिति को देख रही है और किसान से बातचीत कर वर्तमान स्थिति को समझ रही है। इसी फार्मूले पर टीम राज्य सरकार को रिपोर्ट सौपेगी। मंगलवार को टीम ने मंडरो प्रखंड की पिंडरा, तेतरिया, दामिन भिट्ठा पंचायत के पांच-पांच गांव का जायजा लिया गया।

कहां कितनी रोपनी हेक्टेयर में

प्रखंड लक्ष्य आच्छादन प्रतिशत

साहिबगंज 200 67 33.50

बोरियो 7470 710 9.50

मंडरो 6520 120 1.84

बरहेट 5500 705 12.82

पतना 4785 840 17.55

बरहड़वा 7960 940 11.81

राजमहल 5495 495 9.01

उधवा 5530 725 13.11

तालझारी 5540 770 13.90

कुल 49000 5372 10.96


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.