Move to Jagran APP

सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धाभाव से हुई अनंत पूजा

बाजार क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बरहेट बाजार के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर तथा बरहेट बजरंगबली मंदिर में रविवार को अनंत

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 07:23 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 07:23 PM (IST)
सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धाभाव से हुई अनंत पूजा
सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धाभाव से हुई अनंत पूजा

जाटी, साहिबगंज : अनंत चतुर्दशी पर शहर के कुलीपाड़ा मंदिर, जीआरपी मंदिर, बड़तल्ला मंदिर, चौक बाजार, डाकीनाथ मंदिर, पुलिस मंदिर आदि स्थानों पर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना व हवन हुआ। मान्यता है कि महिलाएं सौभाग्य की रक्षा व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत करती हैं वहीं पुरुष ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए व्रत करते हैं। इसमें महिलाएं खीरा, फल, आदि के साथ समूह के रूप विधि-विधान के साथ कथा सुनती हैं। अंत में अनंत रक्षासूत्र को धारण करती हैं। इस दिन व्रत करने वाले मीठा खाते हैं।

loksabha election banner

बरहेट संस के अनुसार बरहेट बाजार क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बरहेट बाजार के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर तथा बरहेट बजरंगबली मंदिर में रविवार को पंडित घनश्याम पांडे तथा बलिराज पांडे ने भगवान अनंत की कथा सुनाई। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

पतना संस के अनुसार प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में अनंत चतुर्दशी पर पूजा अर्चना की गई। मेन रोड स्थित बोहरा मंदिर, स्टेशन चोक स्थिति शिव मंदिर, बाबा लोकनाथ मंदिर केंदुवा, महाकाल शिव मंदिर केंदुवा, शिव मंदिर बिशनपुर मे अनंत चतुर्दशी पर पंडित उज्ज्वल दुबे, घनश्याम दुबे, राजकिशोर पांडेय, लालबाबा सपन चक्रवर्ती आदि ने पूजा अर्चना की।

राजमहल संवाद सहयोगी के अनुसार नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। नपं के महाजनटोली स्थित राधेकृष्ण प्यारेलाल ठाकुरबाड़ी में पुरोहित जनार्धन उपाध्याय ने कथा वाचन के क्रम में भगवान अनंत और ऋषि कौंडिल्य की कथा सुनाई। श्री उपाध्याय ने क्रोध और अहंकार को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु बताया और कहा कि मनुष्य इनदोनों का त्याग करके ही महात्मा बन सकता है। क्रोध और अहंकार ने रावण जैसे विद्वान के भी विद्वत पर ग्रहण लगाकर उसे पापी के रूप में इस जगत में स्थान दिलाया। ग्रामीण क्षेत्रों कसवा, लखीपुर जामनगर इत्यादि क्षेत्र में भी अनंत पर्व मनाया गया।

उधवा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उधवा, मोहनपुर, फुदकीपुर, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, राधानगर, चांदशहर, मसना, अमानत सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धाभाव के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। तालझारी प्रखंड के महाराजपुर, सकरीगली, मसकलैया, सरकंडा, मंगलहाट सहित अन्य सभी गांवों में महिलाओं ने उपवास रख भगवान अनंत की पूजा-अर्चना की है। गायत्री परिवार ने किया हवन

संस, राजमहल (साहिबगंज): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में सूर्यदेव घाट स्थित गायत्री मंदिर में हवन किया। गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक सुबोल प्रसाद साहा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर हवन विश्व कल्याण के लिए किया गया। अब प्रत्येक रविवार को प्रात: 8 बजे से यहां हवन व प्रवचन होगा। रिवार की  सुमित्रा देवी, जयंती राय, मीना देवी, आशारानी साहा, वीणा देवी, सुबोल प्रसाद साहा सहित अन्य ने यज्ञ में हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.