Move to Jagran APP

6358 किसानों को मिलेगा आशीर्वाद

कृषि बहुल साहिबगंज जिले के 635

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Aug 2019 08:44 AM (IST)Updated: Thu, 08 Aug 2019 08:44 AM (IST)
6358 किसानों को मिलेगा आशीर्वाद
6358 किसानों को मिलेगा आशीर्वाद

साहिबगंज : कृषि बहुल साहिबगंज जिले के 6358 किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की लांचिग के दिन 10 अगस्त को 3.14 करोड़ की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ देने का प्रयास चल रहा है। जिले में किसानों की कुल 136438 जमाबंदी हैं। इनमें से 133301 के लिए नोटिस जेनरेट किया गया है। इसमें से कुल 24394 किसानों का डाटा बैंकों को भेजा गया है। जिले के 18560 किसानों के कागजात पर उपायुक्त ने भी हस्ताक्षर कर दिया है। हालांकि प्रथम फेज में जिले को मात्र 3.14 करोड़ रुपए ही मिले हैं। इस वजह से मात्र 6358 किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी। दूसरे फेज में आवंटन मिलने पर शेष किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी। कृषि बहुल जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद का लाभ मिले इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है। इस योजना के तहत प्रति एक एकड़ पर किसान को पांच हजार रुपये मिलेगा। जबकि अधिकतम पांच एकड़ तक जमीन के लिए ही लाभ दिया जाएगा। किसानों को इस योजना से न्यूनतम 5 हजार व अधिकतम 25 हजार रुपये तक लाभ मिल सकेगा। जिले के सभी नौ प्रखंड के किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास चल रहा है।

prime article banner

----

बैंकों को भेजे गए प्रखंडवार आंकड़े

प्रखंड कुल जमाबंदी बैंकों को भेजा गया नाम

बरहेट 8406 1383

बरहड़वा 45902 5829

बोरियो 10215 1230

मंडरो 6798 1893

पतना 7102 2916

राजमहल 18549 3226

साहिबगंज 1578 1001

तालझारी 8396 1805

उधवा 29492 5111

----

कुल 136438 24394

-----------------

कोट

जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास चल रहा है। कृषि विभाग, राजस्व शाखा के पीएमयू सहित अंचलों से इसके लिए किसानों का डाटा लगातार अपलोड किया जा रहा है। सभी किसानों को डीबीटी के माध्यम से राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी।

अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, साहिबगंज

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.