Move to Jagran APP

20 हजार लोग दो जगह से उठा रहे राशन

साहिबगंज जिले के करीब 20 हजार लोगों ने दो-दो राशन कार्ड बनवा रखा है और वे दो-दो जनवित

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 06:05 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 06:05 PM (IST)
20 हजार लोग दो जगह से उठा रहे राशन
20 हजार लोग दो जगह से उठा रहे राशन

साहिबगंज : जिले के करीब 20 हजार लोगों ने दो-दो राशन कार्ड बनवा रखा है और वे दो-दो जनवितरण प्रणाली की दुकानों से राशन का उठाव भी कर रहे हैं। इनमें सर्वाधिक लोग उधवा व बरहड़वा प्रखंड के हैं। आधार सिडिग में इसका खुलासा हुआ है। करीब छह हजार ऐसे राशन कार्ड चिह्नित किए गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराकर ऐसे लोगों को नौ जून तक अपना अपना राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है। वैसे लोगों को भी राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है जिन्होंने अर्हता न होते हुए भी लाल या पीला राशन कार्ड बनवा लिया है। नौ जून के बाद आपूर्ति विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। उधर, सूचना प्रकाशित कराने के बाद कुछ लोग कार्ड सरेंडर करने के लिए आगे भी आए हैं। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है।

loksabha election banner

------

काफी हद तक दूर हो जाएगी शिकायत : वर्तमान में जिले में राशन कार्ड का कोटा भर चुका है। इस वजह से नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। इससे वास्तविक जरूरतमंदों को परेशानी भी हो रही है। वर्तमान में करीब 36 हजार लोगों ने नया राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है।

अगर 20 हजार लोगों के नाम बने राशन कार्ड को रद कर दिया जाए तो उतने नए लोगों का राशन कार्ड बन सकते हैं।

---------

वर्जन :::

आधार सिडिग के दौरान ऐसे छह हजार राशन कार्ड मिले हैं, जो दो जगह से राशन उठाव कर रहे हैं। इन कार्डो में सदस्यों की संख्या 20 हजार के आसपास होगी। राशन कार्ड की अर्हता न रखने वालों को नौ जून तक कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। इसके बाद विभाग अभियान चलाया जाएगा। गलत तरीके से अनाज लेने वालों से अब तक लिए गए अनाज की कीमत (बाजार दर) दस फीसद ब्याज के साथ वसूला जाएगा। दो-दो जगह से राशन लेने वालों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

मिथिलेश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, साहिबगंज

---------

कहां कितने दोहरे लाभुक

प्रखंड संख्या

बरहेट 433

बरहड़वा 741

बोरियो 455

मंडरो 147

पतना 277

राजमहल 588

राजमहल शहरी 65

साहिबगंज 447

साहिबगंज शहरी 577

तालझारी 297

उधवा 1347


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.