Move to Jagran APP

रसोइयों को मिलेगी धुएं से निजात

जिले के सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने में लगे रसोईया को धुआं से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंडवार राशि भी जिला से भेजी जा चुकी है। रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। पारा शिक्षकों के हड़ताल समाप्त होने के बाद अब जल्द ही स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए जल्द रसोई गैस कनेक्शन लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 04:33 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 04:33 PM (IST)
रसोइयों को मिलेगी धुएं से निजात
रसोइयों को मिलेगी धुएं से निजात

साहिबगंज : जिले के सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने वाली रसोइयों को धुएं से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इसके लिए प्रखंडवार राशि भी जिला से भेजी जा चुकी है। रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। पारा शिक्षकों का हड़ताल समाप्त होने के बाद अब जल्द ही स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए जल्द रसोई गैस कनेक्शन लिया जाएगा। कई स्कूलों में जलावन के अभाव में एमडीएम निर्माण कार्य प्रभावित होने की अक्सर शिकायत मिलती रही है। इसपर सरकार ने जिले के चयनित 1147 सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए कुल 1,23,18,100 रुपये जिले को आवंटित किया है। इसमें से सिलेंडर मद में 71,80,000 रुपये, गैस चूल्हा मद में 41,52,000 रुपये एवं रेग्यूलेटर मद में 9,86,100 रुपये शामिल है। सरकार से इस मद में आवंटन मिलते ही विभा ने प्रखंडों के माध्यम से आवंटित राशि को लगभग एक माह पूर्व स्कूलों के खाते में भेज दिया गया है। हालांकि पिछले दो माह से स्कूलों पर पारा शिक्षकों का चल रहे हड़ताल के चलते इसकी अबतक खरीदारी पूर्ण नहीं हो सकी है। इस संबंध में डीएसई ने सभी प्रखंडों के बीईईओ को रिमाइंडर करते हुए स्कूलों में जल्द से जल्द गैस कनेक्शन लेने की बात कही है। गैस कनेक्शन लेने में सरकारी नियमों की हो रही अनदेखी

loksabha election banner

कई सरकारी स्कूलों में गैस कनेक्शन लेने में सरकार के निर्देशों की अनदेखी हो रही है। सरकार से फंड भेजते हुए एक इसकी खरीदारी के लिए एक दिशा निर्देश भी जारी किया है। इसके अनुसार एक से 50 बच्चों की संख्या वाले स्कूलों दो सिलेंडर व एक चूल्हे की खरीदारी की जानी है। 51 से 200 बच्चों की संख्या वाले स्कूलों में तीन सिलेंडर व चूल्हा, 201 से 500 बच्चों की संख्या पर चार सिलेंडर व दो चूल्हा तथा 500 से ऊपर की संख्या पर पांच सिलेंडर व दो चूल्हों की खरीदारी करनी है। वहीं कनेक्शन को स्कूल के सबसे नजदीक एजेंसी से लेनी है। यहां गैस सिलेंडर खरीदने में कई स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही है। कई स्कूलों में अपने स्वार्थ के लिए बगल की एजेंसी को छोड़कर दूर के एजेंसी से इसकी खरीदारी की जा रही है, वहीं सिलेंडर व चूल्हा की खरीदारी में भी बच्चों की निर्धारित संख्या को भी ध्यान नही रखा जा रहा है।

----------------------------------------------

किस प्रखंड के कितने स्कूलों को कितनी राशि

प्रखंड -स्कूलों की संख्या-राशि (रुपये में)

बरहड़वा -173-19,69,225

बोरियो-143-13,54,775

बरहेट-160-16,47,950

मंडरो-111-11,26,625

पतना-102-10,54,550

राजमहल-121-14,29,150

साहिबगंज-94-10,91,875

तालझारी -104-10,22,175

उधवा-139-16,21,775

---------------------- ्र'प्रखंडों के माध्यम से स्कूलों को एमडीएम के लिए गैस कनेक्शन लेने मद की राशि उपलब्ध करा दी गई है, साथ सभी स्कूल प्रबंधन को गैस कनेक्शन लेने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालने करने का निर्देश दिया गया है।

प्रमोद प्रसाद, डीएसई, साहिबगंज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.