Move to Jagran APP

रांची के युवा अब मिटा रहे स्पा से अपनी थकान

शहर में जगह-जगह खुल रहे है स्पा सेंटर, युवाओं की बनी पहली पसंद।

By Edited By: Published: Wed, 18 Apr 2018 04:59 PM (IST)Updated: Wed, 18 Apr 2018 05:01 PM (IST)
रांची के युवा अब मिटा रहे स्पा से अपनी थकान
रांची के युवा अब मिटा रहे स्पा से अपनी थकान
जागरण संवाददाता, राची : शहर में जगह-जगह खुलते स्पा सेंटर और इनमें लोगों की आवाजाही से यह पता चलता है कि सेहत और सौंदर्य के इन ठिकानों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। आजकल कामकाजी युवाओं में भी इसका क्त्रेज देखा जा रहा है। नए अंदाज में प्रयोग और तकनीकी रूप से तैयार किए गए माहौल में तन और मन को शाति देती स्पा-थेरेपी अब केवल सीमित लोगों तक ही नहीं रह गया है, बल्कि मध्यम आय वर्ग में भी इसका चलन आम हो चुका है। ऐसा नहीं है कि केवल महिलाएं ही इस थेरेपी का लाभ उठा रही हैं, इसे आजमाने वालों में बड़ी संख्या पुरुषों की भी है और इनके साथ-साथ युवाओं की भी। शहर में खुल चुके हैं कई स्पा : आजकल के समय में स्पा का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। परंपरागत जड़ी-बूटियों को नए अंदाज में प्रयोग में लाकर और तकनीकी रूप से तैयार किए गए माहौल में तन और मन को शाति देने की कोशिश की जा रही है। स्पा-थेरेपी अब मध्यम वर्ग के लोगों में तेजी से प्रचलित हो रही है। क्या है इसके प्रचलित होने का कारण : आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पुरुषों और महिलाओं दोनों के पास न तो इतना समय होता है और न ही इतनी जानकारी कि वे अपने शरीर और त्वचा की सही देखभाल कर सकें यही स्पा के चलन का सबसे बड़ा कारण है। लोग अपनी थकान दूर करने के लिए स्पा का रूख कर रहे हैं। फुल बॉडी स्पा की है माग : इन दिनों युवा फुल बॉडी स्पा और डे स्पा करवाने में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं। इसका हेल्थ पर पॉजिटिव असर होता है। स्पा एक मॉडिफाइड नेचुरल प्रॉसेस हैं, जिसके जरिए थकान से निजात पाना आसान हो जाता है। चॉकलेट, रोज व वाइन स्पा का है क्त्रेज : इन दिनों यूथ के बीच चॉकलेट, वाइन और रोज स्पा खासतौर पर पॉपुलर हैं। ब्यूटी को निखारने में चॉकलेट स्पा का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें मसाज क्त्रीम और मास्क के लिए एक खास तरह की चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को रिंकल फ्री और दाग-धब्बों से बचाए रखता है। सभी के पहुंच में स्पा थेरेपी : शुरुआत में रिजॉर्टस व फाइव स्टार होटल में ठहरने के पैकेज के साथ इस प्रकार की सेवाएं मिलती थीं। लेकिन स्पा थेरेपी को आम आदमी की जरुरत समझने के बाद अब बहुत से लोगों ने निजी तौर पर अपने स्पा-सेंटर्स शुरू किए हैं। शहर के कई हिस्सों में छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक स्पा का संचालन हो रहा है। अब इन सेवाओं का लाभ आम मध्यमवर्गीय लोग भी उठा सकते हैं। क्या कहते हैं एक्सपर्ट : हम अपने स्पा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी लोगों को दे रहे हैं। सेवाओं के अंतर्गत ऑथेंटिक बॉडी थेरेपी, कॉस्मेटिक डरमाटोलॉजी, फिटनेस स्टूडियो आदि सहित कई प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं। आजकल इनकी कीमत भी कम हो गई है। यदि आपके पास समय कम है और खर्च भी कम करना चाहते हैं तो भी आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। शबाना पॉल, स्पा संचालक क्या कहते हैं युवा : स्पा से थकान दूर हो जाती है। दिनभर के काम के बाद थकान दूर करने का यह कारगर तरीका साबित हो रहा है। रवि, बरियातु पूरे हफ्ते काम करने के बाद मुझे रिलैक्स करने की बहुत जरूरत पड़ती है। इसके लिए स्पा बहुत ही अच्छा विकल्प है। अंशिका, अशोक नगर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.