लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित एक कुआं से युवती का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार युवती विगत दस नवंबर से लापता थी। ग्रामीणों की सहायता से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।
स्वर्गीय मेराज अंसारी की मानसिक रूप से बीमार पुत्री फरजाना खातून (20 वर्ष) विगत दस नवंबर से लापता थी। स्वजनों द्वारा फरजाना की काफी खोजबीन की जा रही थी, परंतु उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच रामपुर गांव निवासी सरवर अंसारी के कुएं में सिंचाई के लिए पहुंचे किसानों ने शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।
इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान फरजाना खातून के रूप में हुई। फरजाना अविवाहित थी और अपने पिता के घर में ही रह रही थी। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल छा गया है। इधर सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले पर जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।