लातेहार, जासं । लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में बुधवार की सुबह एक महिला ने चलती ट्रेन (मालगाड़ी) के सामने कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला स्टेशन में बैठकर फोन पर बात कर रही थी। तभी अचानक डालटनगंज की तरफ से आ रही मालगाड़ी को देखकर अपने बच्चे को रेलवे स्टेशन में छोड़कर मालगाड़ी के सामने कूद गई। जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा जिला के ओबरा गांव निवासी सोहराई सिंह की पत्नी मनीता देवी (26 वर्ष) के रूप में की गई।

महिला को ट्रेन में कूदते देख रेलवे स्टेशन में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ व लातेहार थाना पुलिस को दी। इसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं स्टेशन प्रबंधक के द्वारा बच्चा को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला का तीन बच्चा है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला ने किस कारण ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। बहरहाल मामले को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

Edited By: Vikram Giri