Move to Jagran APP

झारखंड में दोनों सीटों पर झामुमो की जीत, सिल्ली में सीमा ने सुदेश को; गोमिया में बबिता ने लंबोदर को हराया

झारखंड में गोमिया और सिल्ली दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जीत हासिल की है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 10:26 AM (IST)Updated: Thu, 31 May 2018 05:36 PM (IST)
झारखंड में दोनों सीटों पर झामुमो की जीत, सिल्ली में सीमा ने सुदेश को; गोमिया में बबिता ने लंबोदर को हराया
झारखंड में दोनों सीटों पर झामुमो की जीत, सिल्ली में सीमा ने सुदेश को; गोमिया में बबिता ने लंबोदर को हराया

रांची, जेएनएन। झारखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जीत हासिल की है। सिल्‍ली में झामुमो की सीमा देवी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के सुदेश महतो पर 13510 मताें से पराजित कर दिया है। सीमा देवी को 77129 और सुदेश को 63619 मत मिले हैं। 

loksabha election banner

गोमिया में भी झामुमो प्रत्‍याशी बबिता देवी ने 1344 मतों से जीत हासिल की। झामुमो प्रत्‍याशी को 60551 मत मिले। यहां दूसरे नंबर पर आजसू प्रत्‍याशी लंबोदर महतो रहे। इन्‍हें 59207 वोट मिले। भाजपा प्रत्‍याशी माधवलाल सिंह को 42055 मत मिले। 

झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि गोमिया और सिल्ली में लोकतंत्र जीता है। षड्यंत्र हारा, सहनशीलता जीती, अहंकार हारा। उन्होंने कहा कि अब सीएम रघुवर दास को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

गोमिया में प्रत्याशियों को मिले वोट
1. बबीता देवी -- झामुमो --60551
2. डॉ. लंबोदर महतो --आजसू --59207
3. माधव लाल सिंह -- भाजपा--42037
4. नोटा --3851
5. निखिल कुमार सोरेन -- निर्दलीय --1996
6. हेमलाल महतो --निर्दलीय --1423
7. उमेश कुमार महतो --निर्दलीय --1385
8. गौतम तिवारी --निर्दलीय --886
9. धनंजय कुमार प्रजापति --निर्दलीय --637
10 .देवनारायण मुर्मू --निर्दलीय --594
11. जुली देवी --निर्दलीय --436
12. टेकोचंद महतो --निर्दलीय --398
13. मो. सुल्तान --रालोसपा--314
14. खुदीराम महतो -निर्दलीय --279
कुल मत 1 लाख 73 हजार 994

सिल्ली में जीत के बाद रांची में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न।

गौरतलब है कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में ये दोनों सीट झामुमो के पास थीं। सिल्‍ली से अमित महतो ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के सुदेश महतो को पराजित किया था। वहीं, गोमिया में योगेंद्र महतो ने भाजपा के माधवलाल सिंह को पराजित किया था। कोर्ट से दो साल की अध्‍ािक की सजा सुनाए जाने के बाद इन दोनों विधायकों की सदस्‍यता खत्‍म हो गई थी।

इसके बाद यहां 28 मई को उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव में बड़ी बात थी झामुमो प्रत्‍याशी के समर्थन में पूरा विपक्ष एक था। झामुमो प्रत्‍याशी को कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, राजद और वामदल ने समर्थन दिया था। वहीं, सत्‍तारूढ़ दल भाजपा और आजसू में तालमेल नहीं बन पाया। गोमिया में दोनों दल एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े थे।

सीमा देवी।

उपचुनाव में हार-जीत को ले हुई बहस के बाद हाथ काटा
राहे प्रखंड के सताकी गांव में सिल्ली विधानसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति का हाथ काट दिया गया। घटना को लेकर पूरे सताकी गांव में तनाव है। घटना बुधवार दिन की है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। सताकी एसएसबी कैंप में शांति समिति की कई बैठकें भी हुईं। पूरे गांव के लोगों को भाईचारे के साथ रहने की बात कही गई। चुनाव में हार-जीत की लेकर तनाव में नहीं रहने की सलाह दी गई।

अनगड़ा थानाप्रभारी रामबाबू मंडल, राहे सीओ छबिबाला बारला, एसएसबी कमांडेंट ने लोगों को शांतिपूर्वक रहने की सलाह दी। बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार, सताकी गांव में उपचुनाव में झामुमो और आजसू समर्थक हार-जीत की गणना कर रहे थे। इसी बात पर मामला बढ़ते गया। हार जीत के में मनोज महतो ने रवींद्र महतो का हाथ धारदार हथियार के काट दिया। घटना की सूचना पर गांव में पुलिस पहुंची, तब तक आरोपित फरार हो गया। इस संबंध में अनगड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

जानें, कहां कितनी हुई थी वोटिंग
गोमिया और सिल्ली में 28 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई थी। गोमिया में करीब 63 व सिल्ली में करीब 75 फीसद वोटिंग हुई थी। गोमिया में 13 व सिल्ली में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

गोमिया में रहा त्रिकोणीय संघर्ष, गोमियो में रहे आमने-सामने
गोमिया में त्रिकोणीय व सिल्ली में आमने-सामने का संघर्ष रहा। गोमिया में भाजपा के माधव लाल सिंह, आजसू के लंबोदर महतो व झामुमो की बबीता देवी थी। सिल्ली में आजसू के सुदेश महतो व झामुमो की सीमा देवी के बीच संघर्ष रहा।

ये थे उम्मीदवार
गोमिया से आजसू से लंबोदर महतो चुनाव मैदान में थे। भाजपा से माधव लाल सिंह व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गोमिया से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो की पत्नी बबीता देवी ने चुनाव लड़ा।  सिल्ली में भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा। यहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व झामुमो की ओर से सिल्ली से पूर्व विधायक अमित कुमार महतो की पत्नी सीमा महतो ने चुनाव लड़ा।

झामुमो को विपक्षी दलों का समर्थन
गोमिया व सिल्ली विधानसभा उपचुनाव में सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने झामुमो को समर्थन दिया था। 

यह भी पढ़ेंः सिल्ली में सुदेश जीते तो चौथी बार होंगे विधायक, सीमा जीतीं तो पहली महिला विधायक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.