Move to Jagran APP

आश्वासन में गुजर गया साल, पाइपलाइन से शुरू नहीं हुई जलापूर्ति Ranchi News

सभी वार्ड कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण करना था। हालांकि अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 10:27 AM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 10:27 AM (IST)
आश्वासन में गुजर गया साल, पाइपलाइन से शुरू नहीं हुई जलापूर्ति Ranchi News
आश्वासन में गुजर गया साल, पाइपलाइन से शुरू नहीं हुई जलापूर्ति Ranchi News

रांची, जासं। शहरवासियों को शुद्ध जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए रांची नगर निगम के अधिकारी पिछले दो वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। जेएनएनयूआरएम (जवाहर लाल नेहरू शहरी पुनरुद्धार मिशन) के तहत रिंग रोड के समीप, कटहल मोड़, चापू टोली, अमरावती व तुपुदाना में जलमीनार का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। हालांकि रुक्का डैम के इंटकवेल से इन जलमीनारों को पाइपलाइन से जोडऩे का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। मिसिंग लिंक योजना के तहत 11 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है। रांची नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार 2019 में गर्मी से पूर्व ही संबंधित वार्डों में जलापूर्ति शुरू कराने की तैयारी की गई थी।

loksabha election banner

सिर्फ निविदा निकाल कोरम पूरा किया गया

  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए निविदा निकाल दो एजेंसी का चयन किया गया। एकरारनामा के बाद एक एजेंसी ने काम करने से इंकार कर दिया। दूसरी एजेंसी को सभी वार्ड कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण करना था। हालांकि अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ।
  • सिटी बसों के लिए नौ बार टेंडर निकाला गया। फिर भी ऑपरेटर का चयन नहीं हुआ। फिलहाल 40 से अधिक सिटी बसें खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल व बकरी बाजार स्थित स्टोर कार्यालय परिसर में दो वर्षों से खुले आसमान के नीचे सड़ रही हैं।
  • इंफोर्समेंट टीम को सशक्त करने के लिए वायरलेस सेट की खरीदारी कर ली गई। हालांकि वासरलेस सेट को शुरू करने के लिए अब तक संबंधित उपकरण नहीं लगाए जा सके।
  • हरमू नदी स्थित विद्युत शवदाह गृह में लगे मशीन की मरम्मत अब तक नहीं हो पाई।
  • सिटी इंफोर्समेंट प्लान के लिए निजी एजेंसी का चयन नहीं हो सका।
  • मोरहाबादी मैदान स्थित टाइम्स स्क्वायर में लगाए गए 11 एलईडी स्क्रीन के ऑपरेशन व मेंंटनेंस के लिए निजी एजेंसी का चयन नहीं हुआ।
  • दो कम्युनिटी टॉयलेट व स्किल डेवलपमेंट सेंटर के ऑपरेशन व मेंटनेंस के लिए निजी एजेंसी का नहीं हुआ चयन।
  • मॉड्यूलर टॉयलेट के ऊपर विज्ञापन पïट्ट लगाने के लिए निजी एंजेसियों का चयन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-सुधा डेयरी ने दूध का बढ़ाया दाम, प्रति लीटर दो रुपये महंगा Ranchi News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.