Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi to Ranchi train: होली पर बनारस से रांची की इन ट्रेनों में हो रही तेजी से बुकिंग, सीटें भरने से पहले देखें लिस्‍ट

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:01 AM (IST)

    Varanasi to Ranchi train होली 25 मार्च को है। 24 मार्च रविवार को होलिका दहन होगा। जबकि 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में 22 मार्च से ही लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आज हम आपकी सहूलियत के हिसाब से बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपनी यात्रा उस हिसाब से प्‍लान कर सके।

    Hero Image
    होली पर बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट।

    डिजिटल डेस्‍क, रांची। Varanasi to Ranchi train: होली के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस दौरान दूसरे शहरों में रहकर काम करने या पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर लौटना होता है। ऐसे में ट्रेन में सीट को लेकर मारामारी रहती है। होली इस बार 25 मार्च को है इसलिए अधिकतर लोगों के घर लौटने का सिलसिला 18 या 19 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए हम आज आपको बनारस से चलकर रांची जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सफर का प्‍लान बना सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

    • वाराणसी-संबलपुर एक्‍सप्रेस (18312 Bsbs Vskp Exp) 
    • बनारस-रांची एक्‍सप्रेस (18612 Bsbs Rnc Exp)
    • वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Exp)

    बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

    त्‍योहारी सीजन में ट्रेनों में रिजर्वेशन का मिलना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऊपर से बनारस को रांची से जोड़ने वाली सीधी ट्रेनों की संख्‍या भी सीमित है। ऐसे में वक्‍त रहते ही बुकिंग कर लेने में समझदारी है। एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, बनारस से रांची जाने वाली ट्रेनों में भी अभी वेटिंग लिस्‍ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली हैं। ऐसे में इनमें फटाफट बुकिंग करा लीजिए। 

    18 मार्च

    19 मार्च

    20 मार्च

    21 मार्च

    22 मार्च

    यह भी पढ़ें: 'झारखंड में गुंडा राज कायम...', योगी सरकार के मंत्री ने चंपई सरकार पर लगाया गंभीर आरोप; पूछ लिया ये सवाल

    यह भी पढ़ें: Train News: झारखंड को एक और ट्रेन की सौगात, अब दिल्ली आना-जाना होगा आसान; BJP सांसद ने दिखाई हरी झंडी