उषा मार्टिन पर 50 करोड़ के मनी लांड्रिंग का केस दर्ज
कंपनी पर आरोप है कि उन्हें घाटकुरी आयरन ओर का ब्लॉक 2005 में आवंटन किया गया था। इससे होने वाले उत्पादन का उपयोग खुद के प्लांट में करना था।

रांची, ब्यूरो। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को उषा मार्टिन लिमिटेड पर 50 करोड़ के मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसमें झारखंड के पूर्व खनन निदेशक आइडी पासवान को भी आरोपी बनाया गया है।
मामला दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय में दर्ज किया गया है। कंपनी पर आरोप है कि उन्हें घाटकुरी आयरन ओर का ब्लॉक 2005 में आवंटन किया गया था। इससे होने वाले उत्पादन का उपयोग खुद के प्लांट में करना था। लेकिन उषा मार्टिन ने खुद के प्लांट में इस आयरन ओर का उपयोग न कर 50 करोड़ के उत्पादन की बिक्री चीन में कर दी। इस दौरान खनन निदेशक रहते हुए आइडी पासवान ने भी पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।