Move to Jagran APP

Chhath-Puja: छठ महापर्व को लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में बदलाव, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

Chhath Puja 2019. छठ पर्व के पहले अर्घ्‍य के दिन और दूसरे दिन बड़े वाहन राजधानी रांची में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। शहर में 17 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 12:19 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 12:19 PM (IST)
Chhath-Puja: छठ महापर्व को लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में बदलाव, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
Chhath-Puja: छठ महापर्व को लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में बदलाव, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

रांची, जासं। महापर्व छठ को लेकर शनिवार और रविवार को शहर का रूट बदला होगा। शहर में बड़ी गाडिय़ों का प्रवेश नहीं होगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार, पहले अघ्र्य के दिन यानी दो नवंबर की सुबह  8 से रात 10 बजे तक और तीन नवंबर यानी दूसरे अर्घ्‍य के दिन तड़के दो से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी। शहर के अंदर तालाबों तक वाहन ले जाने पर भी रोक लगा दिया गया है। शहर में 17 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 150 जवानों की तैनाती होगी।

prime article banner

राजभवन के पास तीन तरफ से लगेगा बैरियर

राजभवन के सामने रंधीर वर्मा चौक के पास सबसे अधिक तीन स्थानों पर बैरियर लगेगा। एसएसपी आवास की ओर से आने वाले रोड, जाकिर हुसैन पार्क और एटीआई मोड़ पर बैरियर लगाया जाएगा।

इन रूटों से होकर जाएंगे बड़े वाहन

  • पिस्कामोड़ से हजारीबाग जाने वाले वाहन काठीटांड़ कटहल मोड़ होते हुए टाटीसिल्वे से होकर हजारीबाग जाएंगे।
  • खूंटी की तरफ से आने वाले वाहन तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे।
  • टाटा रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले वाहन टाटीसिल्वे दीपाटोली आर्मी कैंप होते हुए बूटी मोड़, वहां से हजारीबाग रोड की तरफ जा सकेंगे।
  • हजारीबाग से टाटा रोड जाने के लिए टाटीसिल्वे दीपाटोली आर्मी कैंप होकर जा सकेंगे।

यहां लगी होगी बैरिकेडिंग

  • एसएसपी आवास से आने वाले मार्ग पर।
  • जाकिर हुसैन पार्क से आने वाले मार्ग पर।
  • एटीआइ से आने वाले मार्ग पर।
  • कांके रोड के चांदनी चौक पर।
  • राम मंदिर के सामने।
  • रातू रोड के पिस्का मोड़ पर।
  • धुर्वा शालीमार बाजार मोड़ पर।
  • धुर्वा शहीद मैदान के पास।
  • जेल चौक के पास।
  • लालपुर यातायात थाना के पास।
  • सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।
  • महावीर मंदिर के पास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।
  • धुर्वा गोलचक्कर के पास।
  • पावर हाउस चुटिया जाने वाले मार्ग पर।
  • स्वर्ण रेखा नदी चुटिया जाने वाले मार्ग पर केतारी बगान के समीप।
  • प्रगति नगर ऑक्सफॉर्ड स्कूल की ओर से बहू बाजार जाने वाले मार्ग पर।
  • हरमू बाइपास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।
  • मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर।
  • सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर।

यहां लगेंगे ड्रॉप गेट

  • चडरी जाने वाले मार्ग पर मेडिकल स्टोर के सामने।
  • पुलिस एसोसिएशन बिल्डिंग के सामने।
  • जेल चौक व जाकिर हुसैन पार्क
  • राजभवन के समीप रणधीर वर्मा चौक।
  • रातू रोड के पिस्का मोड व कांके रोड के चांदनी चौक।
  • धुर्वा के शालीमार बाजार व धुर्वा के शहीद मैदान।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.