ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली।Today Top Jharkhand News: आज हेमंत सोरेन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकत कर राजनीतिक गलियारों में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने की कवायद को एक बार फिर हवा दे दी है। इसके अलावा ईडी ने आज हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार गिराने की साजिश रचने के मामले में विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ की, जो चर्चा का विषय बना रहा।

हज यात्रा को लेकर भी डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की कि अब हज यात्रियों को रांची से फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, जिससे हज यात्रियों की यात्रा करीब 60 हजार सस्ती हो जाएगी। हेमंत सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने टेंडर में संशोधन को अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब कक्षा आठ से लेकर दस तक के छात्रों को साइकिल वितरित की जाएगी।

झारखंड की आज की टॉप ब्रेकिंग और बड़ी खबरें आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने आपस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने पर भी बातचीत हुई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। राव राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। वे कांग्रेस से भी समान दूरी बनाकर चल रहे हैं। केजरीवाल की राजनीतिक लाइन भी यही है।

हेमंत सरकार गिराने के मामले में ED ने राजेश कच्छप से की पूछताछ

हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गंठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनीलांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने विधायक राजेश कच्छप से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। राजेश कच्छप ने पूछताछ में ईडी को बताया कि कोलकाता में 49 लाख रुपये के साथ उन्हें और उनके दो साथी विधायकों को गलत सूचना के आधार पर पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि उस 49 लाख रुपये में उनके रुपये भी थे। उनका खनन का कारोबार है और उसी कारोबार में राशि मिली थी, जिसे लेकर वे कोलकाता गए थे। वे इससे संबंधित दस्तावेज ईडी को सौंप देंगे। राजेश कच्छप ने ईडी को बताया कि उन्होंने हेमंत सरकार को गिराने की कोई साजिश नहीं रची, उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। बता दें कि यही बातें ईडी के समक्ष जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी कही थीं।

हज यात्रियों के लिए अब रांची से ही मिलेगी फ्लाइट की सुविधा

अब झारखंड वासियों को हज यात्रा के लिए कोलकाता से फ्लाइट पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब रांची से ही हज यात्रा के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। सिर्फ यही नहीं हज यात्रियों को हज यात्रा के लिए 60 हजार रुपये कम खर्च करने पड़ेंगे।

हज हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए जामताड़ा विधायक और राज्य हज कमेटी के चेयरमैन डा. इरफान अंसारी ने कहा कि हज यात्रा के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क होगा। इसके अलावा हज हाउस में यात्रियों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। नई हज पॉलिसी को शेयर करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा एक मात्र लक्ष्य यह है कि कैसे हज यात्रियों के लिए बेहतर से बेहतर सेवा उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।

आठवीं से दसवीं तक के छात्रों को एक साथ मिलेगी साइकिल

झारखंड सरकार में अनुसुचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने साइकिल की खरीद के लिए टेंडर निकालने के लिए नियमों में संशोधन को सहमति दे दी है। इसके साथ ही विभाग आगे की प्रक्रिया को पूरी करने में लग गया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा जल्द ही आठवीं से लेकर दसवीं तक के छात्रों को साइकिल वितरित कर दी जाएगी।

बता दें कि झारखंड सरकार कक्षा आठ के छात्रों को ही साइकिल वितरित करती है लेकिन पिछले दो सालों से टेंडर में आई तकनीकी खामी के कारण टेंडर प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका था। अब जबकि नियमों में संशोधन के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा तो सरकार ने फैसला किया है कि जो विद्यार्थी साइकिल वितरण योजना का लाभ नहीं उठा सके हैं उन्हें भी इस साल साइकिल वितरण किया जाएगा।

नौकरी का सुनहरा अवसर, धनबाद में लगने जा रहा भर्ती कैंप

नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए धनबाद में सुनहरा मौका आया है। धनबाद के कुमारधुबी में आठ फरवरी को भर्ती कैंप का आयोजित किया जा रहा है। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होने वाले इस कैंप में गुजरात की तीन कंपनियां आ रही हैं। गुजरात आ रही ये कंपनियां 760 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसमें आइटीआइ और पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ पांचवीं से स्नातक और स्नातक डिप्लोमा वाले बेरोजगार युवा इस भर्ती कैंप में आवेदन दे सकते हैं। कैंप में शामिल होने के लिए झारखंड के किसी भी नियोजनालय से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

Edited By: Mohit Tripathi