Move to Jagran APP

यात्रीगण ध्‍यान दें! आज हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने बदले हुए मार्ग से चलेगी, कई ट्रेनें भी रद

यद‍ि आप बुधवार को ट्रनों से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो आपके ल‍िए यह जानकारी बेहद अहम है। संबलपुर रेल मंडल में काम चल रहा है इस कारण हट‍िया से चलकर पुरी तक जाने वाली और पुरी से चलकर हट‍िया तक आने वाली एक्‍सप्रेस बदले हुए मार्ग से चलेगी।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 06:30 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 06:30 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें! आज हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने बदले हुए मार्ग से चलेगी, कई ट्रेनें भी रद
आज हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने बदले हुए मार्ग से चलेगी।

रांची, (जागरण संवाददाता) : संबलपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर हटिया-पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। हटिया पुरी एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिसंबर यानी बुधवार और 14 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग झारसुगुड़ा, सरला, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, सरला, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल होकर चलेगी। वहीं, पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन भी बुधवार आठ द‍िसंबर और 14 दिसंबर को इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी कर दी है।

loksabha election banner

जान लीज‍िए कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद

संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर टिटिलागढ़ रेलखंड अंतर्गत संबलपुर एवं हीराकुद स्टेशन के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों के पर‍िचालन को रेलवे ने रद कर द‍िया है। ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर–वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार आठ दिसंबर और 12 दिसंबर को संबलपुर स्‍टेशन से रद रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार 9 दिसंबर और 13 दिसंबर को वाराणसी स्‍टेशन से रद रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन भी गुरुवार 9 दिसंबर, 11 दिसंबर, 13 दिसंबर एवं 14 दिसंबर को संबलपुर स्‍टेशन से रद रहेगी। जबक‍ि, ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 09 दिसंबर, 10 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को भी जम्मूतवी से रद रहेगी।

रांची स्टेशन को रखरखाव के ल‍िए म‍िला पुरस्कार

उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डेनरिच कोलकाता में दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने 66वें रेलवे सप्ताह समारोह 2021 के अंतर्गत रांची रेल मंडल को जोनल स्तर के कई महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किए। मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में रांची रेल मंडल को जोनल स्तर के शील्ड में ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, संरक्षा शील्ड, आउटस्टैंड‍िंंग, रिकवरी शील्ड एवं रांची स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन के शील्ड से पुरस्कृत किया गया है।

रांची रेल मंडल के 15 कर्मचारी भी पुरस्‍कृत

उधर, व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले रांची रेल मंडल के चार अधिकारियों अवनीश (पूर्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) माणिक शंकर (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी) राम प्रताप मीना (उप मुख्य अभियंता, निर्माण) निक्की प्रधान ओएसडी स्पोट््र्स एवं 15 रेलकर्मी राजकुमार मंडल, समीना खातून, अनुरंजन कुमार, सुमन बनर्जी, गोपाल चंद्र रॉय, गोवर्धन महतो, धनमैत तिर्की, तनोज कुमार गोप, रंजीत कुमार चौधरी, रमेश स‍िंंह, बिष्ठ, ईश्वर दत्त कंडुलना, मनोरमा ममता धान, सुनीता पन्ना, विजय प्रसाद एवं अजय कुमार नाग को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे अर्चना जोशी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत क‍िए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.