Move to Jagran APP

Chhath Puja 2021: पलामू में हजारों छठव्रतियों ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया प्रथम अर्घ्‍य, घाटों पर उमड़ी आस्‍था

Jharkhand News Chhath Puja News पलामू में छठव्रतियों ने घाटों पर स्नान कर भगवान भास्‍कर का ध्यान किया। इस दौरान कई स्वयंसेवी संगठन समाजसेवी संस्था व समाज के लोग छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहे। लोगों ने व्रतियों के छठ फल व अन्‍य सामग्री का वितरण किया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 05:38 PM (IST)Updated: Wed, 10 Nov 2021 05:43 PM (IST)
Chhath Puja 2021: पलामू में हजारों छठव्रतियों ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को दिया प्रथम अर्घ्‍य, घाटों पर उमड़ी आस्‍था
Jharkhand News, Chhath Puja News पलामू में छठव्रतियों ने घाटों पर स्नान कर भगवान भास्‍कर का ध्यान किया।

पलामू, जासं। पलामू जिला में लोक आस्था का महापर्व छठ पर बुधवार की शाम शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाब, पोखर व सरोवरों के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया। काचहि बांस के बहंगिया..., रूनकी झुनकी बेटी मांगीला पढ़ल पंडित दामाद हे छठी मइया आदि छठ गीतों के साथ व्रती संबंधित घाटों पर पहुंचे। स्नान व भगवान का ध्यान करने के बाद भगवान भास्‍कर को अर्घ्‍य दिया और मन्नत मांगी। इसमें कोरोना से बचाव का एक सीमा तक ख्याल रखा गया।

prime article banner

इससे पूर्व अधिकांश व्रती सूर्य भगवान काे दंडवत करते छठ घाट पहुंचे। इस दौरान कई स्वयंसेवी संगठन, समाजसेवी संस्था व समाज के लोग छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहे। संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों ने व्रतियों के घाट पर पहुंचने से पूर्व छठ घाटों तक जाने वाले रास्तों की सफाई की। सड़कों की धुलाई की। साथ ही व्रतियों को श्रद्धापूर्वक फल, दूध, अगरबत्ती, दातून आदि अन्य पूजन सामग्रियों व प्रसाद का वितरण किया। घाट पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन के लोग भी व्रतियों की सेवा में जुटे दिखे।

हजारों छठ व्रती शहर के कोयल नदी व आठ किमी दूर अमानत नदी छठ घाटों पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को छठमय कर दिया। शहर के पंपूकल, चित्रगुप्त मंदिर, सीआरपीएफ, गिरिवर स्कूल, अग्रसेन घाट से लेकर शिवाला घाट व हमीदगंज सूर्य मंदिर घाटों पर व्रतियाें ने पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इन क्षेत्रों समेत शिवाला मोड़, आढ़त रोड, कनीराम चौक, सत्तार सेठ चौक, सदर अस्पताल चौक, साहित्य समाज चौक, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट व मार्ग समेत पूरा क्षेत्र आकर्षक रौशनी से जगमगाता रहा।

सभी छठ घाटों की सजावट देखते ही बन रही थी। कारोना से बचाव के लिए शहर के छठ घाटों पर इस बार करीब 20 हजार लोग एकत्र हुए। शहर के शिवाला छठ घाट पर संकट मोचन दल समेत मार्ग व गिरिवर उच्‍च विद्यालय घाट तक जय भवानी संघ, सुभाषचंद्र बोस संस्‍था, गोस्वामी समाज, महाकाल संघ, जय भवानी संघ, जय अंबे संघ, बजरंग दल, श्रीजय अंबे संघ, बाल समाज, किशोर समाज आदि संगठनों ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अपने स्तर से सहयोग किया। साथ ही माइक से सूचना देने का काम करते रहे। अमानत नदी छठ घाटों पर इस बार करीब 7 हजार छठव्रती व श्रद्धालु पहुंचे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.