Move to Jagran APP

Ranchi: ये कैसा सिस्टम ! सड़क पर बह रहा गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, दूसरी ओर बर्बाद हो रहा हजारों लीटर

Water Problem in Ranchi रांची के कोकर खोरहा टोली सरकारी स्कूल के पास एक हजार परिवार चुआं का गंदा पानी पीने रहे हैं। एक तरफ हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर हजारों लोग गंदा पानी पी रहे हैं। घरों में पानी नहीं आने से हाहाकार मचा है।

By verendra RawatEdited By: Roma RaginiPublished: Sun, 04 Jun 2023 11:53 AM (IST)Updated: Sun, 04 Jun 2023 11:57 AM (IST)
Ranchi: ये कैसा सिस्टम ! सड़क पर बह रहा गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, दूसरी ओर बर्बाद हो रहा हजारों लीटर
Ranchi: सड़क पर बह रहा गंदा पानी पीने को मजबूर हजार परिवार

जागरण संवाददाता, रांची। राजधानी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने झकझोर कर रख दिया है। सड़क पर बह रहे गंदे पानी को बच्चे और महिलाएं पीने के लिए ले जाती दिखीं। इस तस्वीर ने देश की तरक्की पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां आज भी लोग नाली का पानी पीने को मजबूर हैं।

loksabha election banner

कोकर खोरहा टोली सरकारी स्कूल के पास एक हजार परिवार चुआं का गंदा पानी पीने को मजबूर है। पानी काफी गंदा है, उसे लोग दुपट्टा, गमछा, चादर, साड़ी से छानकर पी रहे हैं।

बता दें कि खोरहा टोली के आसपास के क्षेत्रों में गर्मी में भीषण पानी का संकट छाया हुआ है। पूरे क्षेत्र में अधिकांश बोरिंग-कुआं सूख चुका है। बोरिंग-कुआं सूख जाने के कारण लोग पिछले एक महीने से पानी मांग कर पीने को मजबूर है। कई लोग पानी खरीदकर भी पीने को मजबूर है।

बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक के बीच कोकर खोरहा टोली के पास सड़क चौड़ीकरण के दौरान दो दिनों से पानी पाइपलाइन फटने के कारण पानी लीकेज हो रहा है।

(गंदा पानी भरते लोग)

लीकेज के पास पत्थर डाल दिया गया है, पत्थर को हटाकर खोरहा टोली के आसपास के लोग चुआं बनाकर उस पानी का इस्तेमाल पीने के लिए कर रहे हैं। यह तस्वीर राजधानी के पूरे सिस्टस पर सवाल खड़ा कर रही है।

पाइप फटने से पानी बर्बाद, जिम्मेदार हलकान

एक तरफ लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, विभाग पर्याप्त मात्रा में लोगों तक पानी नही पहुंचा पा रहा है तो दूसरी तरफ पाइप फटने से पिछले दो दिनों से पानी बर्बाद हो रहा, उसे देखने वाला कोई नहीं है।

कडरू के पास बह गई हजार लीटर पानी

कडरू अभिजीत स्वीट्स के सामने जहां पर हरमू से वन-वे के लिए सड़क मिलती है, जहां ट्रैफिक पुलिस बूथ है। वहां पानी पाइपलाइन फटने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइपलाइन फटने के कारण कडरू, न्यू एजी कालोनी, कडरू बस्ती, अशोक नगर, सुंदर बिहार समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर पानी सप्लाई बाधित रही।

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने पाइपलाइन तोड़ी है। जिसे नगर निगम की ओर से बनाया जाएगा। इसके लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग के जेई को निर्देश दे दिया गया है।

20 दिनों से सड़क पर बह रहा पानी

आनंदपुर ओवर ब्रिज के पास सिरमटोली-डोरंडा फ्लाईओवर निर्माण के दौरान 20 दिन पहले पानी पाइपलाइन फट गया है। पिछले 20 दिनों से पाइप फटने की शिकायत के बाद भी पाइनलाइन की मरम्मत विभाग नही कर रहा है। जिसके कारण पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है।

20 हजार लोग सप्लाई के पानी पर निर्भर

पानी पाइपलाइन फटने के कारण एक बड़ी आबादी पानी के लिए तरस रही है। जिसमें कृष्णपुरी, अमरावत्ती कालोनी, रामनगर, अयोध्यापुरी, आनंदपुर, आलू गोदाम, राज नगर, द्वारिकापुरी के आसपास के लोग प्रभावित हैं। इन क्षेत्र में लगभग 20 हजार लोग वैसे हैं, जो सप्लाई पानी पर पूरी तरह से निर्भर है।

जलस्तर घटा

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण बोरिंग-कुआं सूख गया है। लोग पानी के लिए तरस रहे थे। कई लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

पानी पाइप लाइन फटने की सूचना मिली है। इसकी मरम्मत के लिए निर्देश दिया जा चुका है। युद्ध स्तर पर इसे बनाया जाएगा।-राधेश्याम रवि, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एंव स्वच्छता विभाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.