Move to Jagran APP

रांची की इशु ने रजत पदक जीता

जागरण संवाददाता, रांची : काठमाडू (नेपाल) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वाडो प्रतियोगिता में राची

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 06:28 AM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 06:28 AM (IST)
रांची की इशु ने रजत पदक जीता
रांची की इशु ने रजत पदक जीता

जागरण संवाददाता, रांची : काठमाडू (नेपाल) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वाडो प्रतियोगिता में राची की इशु प्रसाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता इशु जयपाल सिंह स्टेडियम ताइक्वाडो क्लब की खिलाड़ी है और अभी सरला बिरला पब्लिक स्कूल में पढ़ रही है

prime article banner

-----------

साई ऑरेंज सात विकेट से जीता

राची : मोरहाबादी मैदान में खेले जा रहे साई प्रीमियर लीग अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को साई ऑरेंज ने साई ब्लू को सात विकेट से हरा दिया। साई ऑरेंज के साकेत विश्वास ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच बने। साई ऑरेंज : 171, अस्तित्व 52, अंशु 26, सुशात 26, आदित्य तीन, सुरेश दो व अभिनव दो विकेट साई ऑरेंज : 172-3, साकेत विश्वास 92, अश्विनी 30, मोहित 17, सर्वेश दो व अस्तित्व एक विकेट।

--------

जेएसए ए का जीत से आगाज

राची : झारखंड स्पो‌र्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित चैंपियंस लीग टी-20 अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में जेएसए ए ने जेएसए ने बीएसए को 38 रनों से पराजित किया। जेएसए ए के लिए पाच विकेट लेनेवाले सूरज मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मौके पर अशोक कुमारए दीपक मिश्रा, हरेंद्र पाठक, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।जेएसए ए : 131, श्रेय राज 38, एस परवाज 34, आर्यन सिंह 21, सूरज 13-5, बीसीए: 92, राहुल 19, सूरज 12, राहुल व अविनाश तीन-तीन व श्रेय राज दो विकेट।

------------------

शारदा कोचिंग सेंटर टीम ने जीता उद्घाटन मैच

राची : शारदा कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित कोकर प्रीमियर लीग के उद्घाटन मुकाबले में शारदा कोचिंग सेंटर ने गोस्वामी क्लब को 13 रनों से पराजित किया। इससे पहले वार्ड पार्षद अर्जुन यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर दुर्गा चरण प्रसाद, रवींद्र, सुनील आदि मौजूद थे। शारदा कोचिंग की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए। आयुष ने 68 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में गोस्वामी क्लब की टीम आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी। सुमित ने 28 व आकाश ने 37 रन बनाए। शारदा कोचिंग के आयुष ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। रिषभ को दो विकेट मिला। आयुष मैन ऑफ द मैच रहे।

--------

राची के निशात भारतीय दिव्याग टीम में

रांची : रांची के निशात कुमार उपाध्याय सिंगापुर में आयोजित दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। निशात सोमवार को राची से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। 23 मई को टीम सिंगापुर रवाना होगी। पहला मैच 25 मई को खेला जाएगा।

----------

सात दिवसीय कराटे समरकैंप संपन्न

रांची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन (शोकफ) द्वारा आयोजित सात दिवसीय समरकैंप सोमवार को संपन्न हो गया। पिस्का मोड़ अरविंदो सोसाइटी स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में कैंप के अंतिम दिन आत्मरक्षार्थ तकनीकों के साथ साथ कराटे व व‌र्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों के बारे में बताया गया। कैंप में शामिल कराटेकारों को शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया। सेंसी निलय सिन्हा व भोला ओहदार ने उनका सहयोग किया।

-----------

रिम्स में बैडमिंटन का समरकैंप शुरू

रांची : रांची जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में रिम्स हॉल में बैडमिंटन का समरकैंप सोमवार से शुरू हुआ। कैंप में 46 बालक-बालिका भाग ले रहे हैं। वेटरन उमा पालित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही हैं।

---------

ऑक्सीजन पार्क में निश्शुल्क एरोबिक्स कैंप का आयोजन

रांची : झारखंड एरोबिक्स व फिटनेस संघ द्वारा मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में एक सप्ताह का निश्शुल्क एरोबिक्स कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सभी आयु वगरें के भाग ले सकते हैं। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ एवं फिटनेस के प्रति जागरुक बनाना है। कैंप 22 मई से शुरू होगा और 1 सप्ताह तक सुबह 5.30 बजे से 7.00 बजे तक चलेगा। विशेष जानकारी तथा रजिस्ट्रेशन के लिए फोन संख्या 98351 41492 व 79 03211070 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी संघ के सचिव प्रेम प्रकाश तिवारी ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK