Move to Jagran APP

18 स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की जंग

रांची : डीएवी कपिलदेव के तत्वावधान में आयोजित बुधवार से डीएवी अंतर जोनल क्रिकेट, शतरंज, योग

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Oct 2018 06:45 AM (IST)Updated: Thu, 25 Oct 2018 06:45 AM (IST)
18 स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की जंग
18 स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की जंग

रांची : डीएवी कपिलदेव के तत्वावधान में आयोजित बुधवार से डीएवी अंतर जोनल क्रिकेट, शतरंज, योग प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के लगभग तीन सौ खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता की जंग बुधवार से शुरू हो गई।

loksabha election banner

पहले दिन क्रिकेट में डीएवी कपिलदेव, खलारी, डाल्टनगंज, हेहल, नीरजा सहाय, बरही, पुंदाग और सिमडेगा की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे राउंड के लिए प्रवेश कर गई। डीएवी कपिल देव ने बरियातू को हराया। अन्य मैचों में डीएवी खलारी ने गाधीनगर को, डाल्टेनगंज ने लातेहार को, हेहल ने गढ़वा को, नीरजा सहाय ने बहरागोड़ा को, बरही ने चाईबासा को, पुंदाग ने लोहरदगा को और सिमडेगा ने बिष्टुपुर को पराजित किया। योग में 150 प्रतिभागी भाग ले रहे है। झारखंड योग संघ के रेफरी अमरेन्द्र कुमार विकल, सपन साह, प्रदीप डे, सुशीत बनर्जी, सृजन कुमारी व सीमा राय भूमिका निभा रहे है। नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल काके के तत्वावधान क्लस्टर लेवल कबड्डी, रेसलिंग प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई। कुश्ती प्रतियोगिता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कुश्ती के मुकाबले हुए। मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य डीएवी गाधीनगर एसके सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विभिन्न आयोजन स्थलों पर डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा, नीरजा सहाय डीएवी के प्राचार्य एसके मिश्रा, डीएवी पुंदाग की प्राचार्या तनुजा पणिग्रही,डीएवी हेहल के प्राचार्य एमके सिन्हा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

---------------

रातू, बेड़ो, काके और नामकुम की शानदार जीत

रांची : मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालिका वर्ग में रातू, बेड़ो, काके और नामकुम की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत अगले चक्र में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के पहले मैच में रातू ने बुंडू को 6-0 से परजित किया। रातू की ओर से रानी वर्मा ने दो, रागिणी कुमारी, पी. तिर्की, रिया कुमारी, फुलमणि कुमारी ने गोल किया। दूसरे मैच में अनगड़ा ने लापुंग को 1-0 से हराया। अनगड़ा की तरफ से रीमा कुमारी ने खेल के 35वें मिनट में गोल किया। बेड़ो ने चान्हो को 2-0, रातू ने ओरमाझी को 5-0, काके ने राहे को 7-0, नामकुम ने बेड़ो को 4-0 तथा रातू ने अनगड़ा को 1-0 से पराजित किया। बालक वर्ग में बुंडू ने रातू को 1-0, माडर ने लापुंग को 2-1 तथा तमाड़ ने बेड़ो को 5-4 से हराया।

----------------

सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता 26 से

रांची : विश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय परिसर में 26 से 28 अक्टूबर 19वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय ग्रीको रोमन फ्री स्टाइल पुरुष एवं महिला फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 जिलों के लगभग 450 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, मैनेजर व तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 अक्टूबर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे। 26 अक्टूबर को खिलाड़ियों का वजन होगा। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

---------

पदक विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

रांची : सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों का खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में सन्मानित किया।

ज्ञातव्य है कि झारखंड के खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में तीन रजत व आठ कांस्य पदक जीते हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों में बबली कच्छप, मीनू मुंडा, सुनीता गाड़ी, गीता खलखो, दुल्ला किस्पोट्टा, राजेंद्र उराव, तारा कुमारी, पूर्णिमा लिंडा शामिल हैं।

------------

चैंपियन टीम को खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

रांची : रांची विवि अंतर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता एसएस मेमोरियल कॉलेज टीम के सदस्यों व अंतर कॉलेज एथलेटिक्स में ओवर ऑल खिताब जीतने वाली टीम को सम्मानित किया गया। एसएस मेमोरियल कॉलेज में आयोजित समारोह में कॉलेज की दोनों विजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रचार्य डॉ शमशुन निहार, उप प्राचार्य डॉ एन के सिंह, श्रवण कुमार सिंह, आशुतोष द्विवेदी, रामकिशोर भगत, संजय कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, डा. रेणु कुमारी, कोच जितेंद्र सिंह, खेल प्रभारी अनिल बीरेंद्र कुल्लू, मो हुसैन अंसारी, कामाख्या सिंह आदि उपस्थित थे।

---------

फुटबॉल टूर्नामेंट 27 से

रांची : युवा फुटबॉल क्लब बढ़ाम के तत्वावधान में 27 अक्टूबर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 11 हजार नकद व एक खस्सी व उपविजेता टीम को आठ हजार व एक खस्सी पुरस्कार में दिया जाएगा। तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को चार व दो हजार के साथ साथ एक-एक खस्सी पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.