Move to Jagran APP

गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट

रांची : गोमिया तथा सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान गोमिया के 2,6

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 May 2018 06:45 PM (IST)Updated: Mon, 28 May 2018 10:52 AM (IST)
गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट
गोमिया और सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट

रांची : गोमिया तथा सिल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान गोमिया के 2,68,047 तथा सिल्ली के 1,95,015 मतदाता 619 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 25,441 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार वोट देंगे। सुबह सात से अपराह्न तीन बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है। सिल्ली में 10 तथा गोमिया में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले ईवीएम में चुनाव मैदान में खड़े सभी प्रत्याशियों के फोटो लगे होंगे।

loksabha election banner

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल. खियांग्ते के अनुसार पहली बार सभी बूथों पर ईवीएम मशीनों में वीवीपैट (वोटर वेरीफिएवल पेपर आडिट ट्रायल) का भी इस्तेमाल होगा। इस प्रक्रिया के तहत एक पर्ची निकलेगी, जिससे मतदाता आश्वस्त हो पाएंगे कि उन्होंने जिसे वोट दिया है, वास्तव में उसे पड़ा है या नहीं। सात सेकंड तक इसे देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना में भी वीवीपैट के इस्तेमाल की नसीहत दी है। इससे दोनों सीटों पर एक निश्चित बूथों पर पड़े वोटों का मिलान किया जा सकेगा। किन बूथों की रैंडम जांच होगी आयोग मतगणना के दिन ही यह बताएगा।

इधर, चुनाव के मद्देनजर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सरकारी और निजी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है। बताते चलें कि इस चुनाव में आजसू प्रमुख पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, भाजपा के माधव लाल सिंह, आजसू के लंबोदर महतो की प्रतिष्ठा दांव पर है। विधानसभा की अपनी सदस्यता खोनेवाले झामुमो के योगेंद्र प्रसाद तथा अमित महतो के भाग्य का भी फैसला यह चुनाव करेगा। बहरहाल, चुनावी जंग में दोनों की पत्नियां चुनाव मैदान में हैं।

------

पहली बार वोट डालेंगे 25,441 नए मतदाता :

दोनों विस क्षेत्रों में 25,441 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं जो पहली बार वोट देंगे। गोमिया में ऐसे 16,062 तथा सिल्ली में 9,379 मतदाता हैं। गोमिया में तीन तथा सिल्ली में एक ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं।

---------

पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत :

सीट 2009 विस चुनाव 2014 लोस चुनाव 2014 विस चुनाव

गोमिया 63.47 63.88 69.62

सिल्ली 69.80 72.81 77.61

---------

मतदाताओं पर एक नजर :

सीट कुल मतदाता पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदान केंद्र

गोमिया 2,68,047 1,41,902 1,26,142 341

सिल्ली 1,95,015 99,432 95,582 278

---------

सिल्ली में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर :

सिल्ली में सुदेश महतो (आजसू), सीमा देवी (झामुमो) के अलावा लोक समता पार्टी के ज्योति प्रसाद, जन अधिकार पार्टी (लोकतात्रिक) के संजय प्रसाद यादव, झारखंड दिशोम पार्टी के सीताराम मुंडा, निर्दलीय अमित सिंह मुंडा, दीपक कुमार माझी, धनपति महतो, लालचन महतो, सीमा देवी प्रत्याशी हैं।

---------

गोमिया में इनके बीच टक्कर :

गोमिया में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आजसू के लंबोदर महतो, झामुमो की बबीता देवी, भाजपा के माधव लाल ¨सह, झामुमो उलगुलान के उमेश महतो, लोक जन विकास मोर्चा की जूली देवी, झारखंड दिशोम पार्टी के देवनारायण मुर्मू, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मो. सुल्तान, निर्दलीय खुदीराम महतो, गौतम तिवारी, टेकचंद महतो, धनंजय कुमार प्रजापति, निखिल कुमार सोरेन, हेमलाल महतो शामिल हैं।

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.