Move to Jagran APP

रांची में हर ओर चेकिंग, प्री सिक्युरिटी के लिए लोग पहले पहुुंच रहे एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर राजधानी में हर जगह चेकिंग हो रही है। इधर फ्लाइट पकडऩे के लिए प्री सिक्युरिटी चेकिंग के लिए लोग एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 04:30 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 04:37 PM (IST)
रांची में हर ओर चेकिंग, प्री सिक्युरिटी के लिए लोग पहले पहुुंच रहे एयरपोर्ट
रांची में हर ओर चेकिंग, प्री सिक्युरिटी के लिए लोग पहले पहुुंच रहे एयरपोर्ट

रांची, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर राजधानी में हर जगह चेकिंग हो रही है। उनके गुजरने वाली रुट सहजानंद चौके से लेकर अरगोड़ा चौक तक हर बिल्डिंग में पुलिस चेकिंग कर रही। एटीएस और जिला पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

loksabha election banner

इधर, अपनी फ्लाइट पकडऩे के लिए प्री सिक्युरिटी चेकिंग के लिए लोग एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची में रोड शो का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट से राजभवन तक शहर में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। रोड शो को देखते हुए सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।

पुलिस-प्रशासन ने यह संभावना जताई है कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री अपनी गाड़ी से उतरकर आम लोगों का अभिवादन स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है। रांची में प्रतिनियुक्त अधिकारी मंगलवार की दोपहर एक बजे से ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे। रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक सड़क की दोनों तरफ से पुष्प वर्षा होगी। इस रूट पर अलग से 100 पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

रोड शो मार्ग के दोनों तरफ की ऊंची इमारतों पर भी पुलिस के जवान पीएम की निगहबानी करेंगे। इसके लिए 90 ऊंची इमारतें चिह्नित की गई हैं, इनपर 360 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। वैकल्पिक रूट में भी 39 ऊंची इमारतों को चिह्नित किया गया है। यहां भी 80 जवानों को तैनात किया गया है। राजभवन के समीप विशेष शाखा की एसपी संध्या रानी मेहता तैनात रहेंगी जो 50 पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुस्तैद होंगी।

सुरक्षा में तैनात अधिकारी प्रधानमंत्री को दिए जाने वाले गुलदस्ते व माला की भी पहले जांच करेंगे। कैमरा व फ्लैश की भी जांच होगी। प्रधानमंत्री के 23 व 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था की पूरी जवाबदेही एसपी यातायात रांची अजीत पीटर डुंगडुंग को दी गई है। इसमें अतिरिक्त पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.