रांची, राज्य ब्यूरो। Sarkari Naukri 2022 झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में 991 निम्नवर्गीय लिपिक/स्टेनोग्राफर की नियुक्ति को लेकर होनेवाली झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में शामिल होने के लिए अब 10 जुलाई तक आनलाइन निबंधन हो सकेगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आनलाइन आवेदन की समय सीमा अपरिहार्य कारण बताते हुए बढ़ा दी है। पहले आनलाइन निबंधन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित थी।
आयोग के अनुसार, अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन निबंधन 10 जुलाई को मध्य रात्रि तक हो सकेगा।परीक्षा शुल्क के आनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 12 जुलाई है, जबकि फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड की अंतिम तिथि 14 जुलाई तक बढ़ाई गई है। आनलाइन आवेदन में अब किसी प्रकार का संशोधन 17 जुलाई से 20 जुलाई तक हो सकेगा।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से नगर विकास विभाग में 370, कल्याण विभाग में 104, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (प्रशिक्षण) विभाग में 144, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (नियोजन) में 77, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) में 36, वाणिज्यकर विभाग में 97, परिवहन विभाग में 104 तथा खान विभाग 45 नियमित पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं, परिवहन विभाग में पांच बैकलाग पदों पर भी नियुक्ति होनी है।
झारखंड सरकार के इन विभागों में हो रही बहाली
- नगर विकास विभाग : 370
- कल्याण विभाग : 104
- श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग : 144
- श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (नियोजन) : 77
- श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) : 36
- वाणिज्यकर विभाग : 97
- परिवहन विभाग : 104
- खान विभाग : 45
नोट : परिवहन विभाग में पांच बैकलाग पदों पर भी नियुक्ति हो रही है।
a