Jharkhand Netarhat Story : आप भी आइए, परिवार बच्चों को साथ लाइए, क्योंकि अब बदल गया है झारखंड, नेतरहाट की कहानी

Jharkhand Netarhat Story एक समय था कि नेतरहाट में भय व अविश्वास के कारण हर अनजान सख्श में उग्रवादी अक्स दिखता था। एक छोटा सा कागज के टुकड़े पर नक्सलियों के नाम पर बंद लिख देने से ट्रेनों के पहिए थम जाते थे अब सैलानी बिंदास घूम रहे है।