Move to Jagran APP

सीएसआईआर यूजीसी नेट में रांची की कनिका को देशभर में दूसरा स्थान

रांची सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट बुधवार शाम को जारी कर दिया गया। राची की कनिका अनभ को देशभर में दूसरा स्थान मिला है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Aug 2019 05:21 AM (IST)Updated: Thu, 15 Aug 2019 05:21 AM (IST)
सीएसआईआर यूजीसी नेट में रांची की कनिका को देशभर में दूसरा स्थान
सीएसआईआर यूजीसी नेट में रांची की कनिका को देशभर में दूसरा स्थान

जागरण संवाददाता, रांची : सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट बुधवार शाम को जारी कर दिया गया। राची की कनिका अनभ को पूरे देश मे दूसरा स्थान मिला है। कनिका ने सेक्रेड हार्ट स्कूल राची से दसवीं और जेवीएम श्यामली से 12वीं की परीक्षा पास की है। उसने मिराडा हाउस से स्नातक और पीजी जेएनयू से पूरी की है।

loksabha election banner

द काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंड्रस्ट्रीयल रिसर्च ने ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी एक्जाम का रिजल्ट जारी किया है। जेआरएफ और लेक्चरशिप के लिए इसी जून में परीक्षा ली गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, जेआरएफ (नेट) सीएसआईआर के लिए 3860 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। रिजल्ट सीएसआईआरएचआरडीजीडॉटआरईएसडॉट इन पर देखा जा सकता है।

क्या है सीएसआईआर : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत, की स्थापना वर्ष 1942 में हुई। यह एक स्वायत्त संस्था है तथा भारत के प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं । सीएसआईआर 37 अत्याधुनिक संस्थान का ऐसा समूह है, जिसकी गिनती विश्व के अग्रणी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनो में होती है। सीएसआईआर को 8000 अनुसंधान विद्यार्थियों, 4600 वैज्ञानिक तथा 8000 वैज्ञानिक एवं तकनीकी कर्मचारियों की विशेषज्ञता और अनुभव प्राप्त है। अत्याधुनिक अवसंरचनात्मक सुविधाओं एवं वैज्ञानिक तथा तकनीकी कार्मिक-शक्ति के साथ सीएसआईआर वास्तव में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान एव विकास के सभी क्षेत्रों जैसे कि वातरिक्ष से समुद्री अन्वेषण, माइक्त्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स से संरचनात्मक और पर्यावरणीय अभियात्रिकी, स्मार्ट मेटीरियल से मेकाट्रॉनिक्स, पेट्रोरसायन से संश्लेषित जीवविज्ञान तथा रोबोटिक्स और माइक्त्रो मशीन से औषधीय तथा कृषिरसायन तक, में कार्यरत है।

अनुसंधान परिषद : अनुसंधान परिषद सीएसआईआर-सीईसीआरआई का सबसे महत्वपूर्ण निकाय है, जिसका उद्देश्य निर्णय क्षमता, भर्ती तथा अनुसंधान एवं विकास कायरें सम्बंधी लोक-नीति में सुधार, सार्वजनिक सदभाव में वृध्दि तथा विद्युतरसान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्बंधी मामलों में वैशिष्टय के प्रापण तथा प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.