राज्य ब्यूरो, रांची: रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू के प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। आजसू पार्टी के संसदीय बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। शुक्रवार को प्रत्याशी की घोषणा भाजपा और आजसू द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी प्रत्याशी द्वारा शनिवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा। भले ही आजसू पार्टी द्वारा प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी लेकिन एनडीए की ओर से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी का पार्टी प्रत्याशी घोषित होना तय है।
ममता देवी की सदस्यता खत्म होने के तुरंत बाद से चंद्रप्रकाश चौधरी लगातार रामगढ़ में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में चंद्रप्रकाश चौधरी, डोमन सिंह मुंडा, देवशरण भगत, हसन अंसारी भी शामिल हुए।