Move to Jagran APP

व्यापार में खुद को सेवक समझेंगे तो दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की : काबरा

रामेश्वरलाल काबरा ने कहा, आप अपने व्यापार या उद्योग के सेवक हैं, यही भाव हमेशा बनाए रखें।

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 01:44 AM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 01:44 AM (IST)
व्यापार में खुद को सेवक समझेंगे तो दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की : काबरा
व्यापार में खुद को सेवक समझेंगे तो दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की : काबरा

जागरण संवाददाता, रांची : आप अपने व्यापार या उद्योग के सेवक हैं, यही भाव हमेशा बनाए रखें। आपके व्यापार का विकास निश्चित होगा। ये बातें पद्यश्री से सम्मानित और आरआर केबल कंपनी के ग्रुप चेयरमैन रामेश्वरलाल काबरा ने सोमवार को चैंबर के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। काबरा कई संस्थाओं से जुड़े रहे हैं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठान के लिए सहयोगी के चयन पर चिंतन अवश्य करें। इसके बाद उनपर भरोसा, उन्हें कार्य करने की स्वतंत्रता और उन्हें अधिकार दें तो आप रहें या ना रहें, आपका व्यापार सिस्टम के आधार पर दिनों दिन विकसित होता रहेगा। काबरा ने कहा कि व्यापारी बंधु इस भावना का परित्याग करें कि आपके प्रतिष्ठान में कार्यरत लोग कर्मचारी हैं। अपने कर्मचारियों को परिवार का सदस्य मानें और उनके सुख दुख के सहभागी बनें।

जीवन पवित्र रखें, व्यापार का लक्ष्य बड़ा बनाएं : रामेश्वर लाल काबरा ने कहा कि प्रसन्नचित्त रहें। उत्साह से भरे रहें। किसी को दोष नहीं दें। जीवन पवित्र रखें और अपने व्यापार का लक्ष्य बड़ा रखें।

चैंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि काबरा जी से व्यापार उद्योग में उद्यमशीलता की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मौके पर फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी के सदस्यों ने भी एकल अभियान की जानकारी से व्यापार जगत को अवगत कराया। इस दौरान सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबडा, राम बागड, राहुल मारू, काशी कनोई, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, परेश गट्टानी, निखिल पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, पवन शर्मा, अचल किंगर, विकास सिंह, आरके सरावगी, सदस्य किशन अग्रवाल, अमित शर्मा, बिनोद सोनी, रामअवतार नरसरिया, अजय साबू, नीरजा भाटिया, काति सेठ, उषा जालान, राज जैन, शशाक भारद्वाज, प्रमोद सारस्वत, बिंदुल वर्मा, विनीत बागला, नीषित चोपडा, राहिल जफर, गौतम कुमार, सुनील गुप्ता, रोहित जैन, राज रजगढिया, आशा टोडी, ज्योति पोद्दार सहित काफी संख्या में व्यापारी व उद्यमी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.