Move to Jagran APP

Indian Railways Latest Updates: रांची-धनबाद, रांची-देवघर स्‍पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद

Indian Railways Latest Updates यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनें रद कर दी हैं। इन ट्रेनों में रांची-धनबाद स्पेशल और रांची देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। रांची धनबाद 23 मई से और रांची देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मई से अगले आदेश तक रद रहेगी।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 04:04 AM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 06:13 AM (IST)
Indian Railways Latest Updates: रांची-धनबाद, रांची-देवघर स्‍पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद
Indian Railways Latest Updates: यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने रांची से चलनेवाली दो जोड़ी ट्रेनें रद कर दीं।

रांची, जासं। Indian Railways Latest Updates यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनें रद कर दी हैं। इन ट्रेनों में धनबाद रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और रांची देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। धनबाद रांची एक्सप्रेस ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। इसी तरह रांची धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। रांची देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद रहेगी और देवघर रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मई से अगले आदेश तक रहेगी।

loksabha election banner

हाइटेंशन तार पर गिरी पेड़ की डाली, 40 मिनट तक रूकी रही राजधानी एक्सप्रेस

तेज आंधी के साथ हुए बारिश प्लेटफार्म के पास हाइटेंशन तार पर पेड़ की डाली गिर जाने के कारण गुरुवार को से नई दिल्ली से रांची जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 124353 गुरुवार को बरकाकाना स्टेशन पर 40 मिनट तक रुकी रही। स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने बताया कि तेज आधी के कारण प्लेटफार्म संख्या दो के समीप गुजरी 25 हजार वोल्ट के ओएचई तार पर पीपल पेड़ की डाली गिर गई। इससे तार में आग की चिनगारियां निकलने लगी।

इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म से पहले ही रोक दी गई। इसकी सूचना अधिकारियों को मिलने पर बरकाकाना स्टेशन पहुंचकर रेलवे के अधिकारी और कर्मी पहुंचे। बहुत मशक्कत के बाद डाली हटाकर ट्रेन को रांची के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन निर्धारित समय आठ बजकर पांच मिनट से पहले पहुंच गई थी। राजधानी एक्सप्रेस को 40 मिनट के बाद ट्रेेन को रवाना किया गया।

हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन हादसे में स्टेशन मास्टर समेत तीन सस्पेंड

हटिया राउरकेला रेल खंड पर कनरवा स्टेशन के पास हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में स्टेशन मास्टर समेत तीन रेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार, लोको पायलट बिजेंद्र कुमार और सहायक पायलट अजित कुमार को निलंबित किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि स्टेशन मास्टर ने सही दिशा में ट्रैक नहीं लगाया। इस वजह से हादसा हुआ। ड्राइवर ट्रेन की रफ्तार अधिक रखने और समय पर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाने के आरोपी पाए गए हैं।

हटिया राउरकेला रेलखंड पर कनरवा रेलवे स्टेशन पर हुए रेल हादसे की जांच तेज

जांच में सामने आया है कि अगर ट्रेन की रफ्तार अपेक्षाकृत कम होती और समय पर ड्राइवर इमारजेंसी ब्रेक लगा देते तो इंजन को पटरी से उतरने से रोका जा सकता था। वैसे डीआरएम ने दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। डीआरएम के आदेश पर चल रही इस जांच में केबिन मैन को को भी सवालों के घेरे में लिया गया है। कहा जा रहा है कि केबिन मैन की गलती से यह घटना घटी है।

रेल अधिकारियों की मानें तो जांच पूरी होने के बाद मामले में कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि बुधवार की रात हटिया राउरकेला रेल खंड पर हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया था। इंजन नदी में गिरते गिरते बचा। इंजन जहां पटरी से उतरा उसके आगे नदी है। इस हादसे में ट्रेन पर सवार यात्री बाल-बाल बचे थे। सभी यात्रियों को रेलवे ने रात का भोजन कराया। उन्हें पानी की बोतल आदि दी। इसके बाद दूसरी ट्रेन से राउरकेला भेज दिया है। रात तकरीबन 4 घंटे तक इस रेलखंड पर परिचालन प्रभावित रहा। कई माल गाड़ियां और ट्रेनों को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया गया था। लाइन को क्लियर करने के बाद ही माल गाड़ी और ट्रेन को गुजारा गया।

रेल अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को सर्वो ने किया सम्मानित

दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन सर्वो की रांची मंडल शाखा ने गुरुवार को रेलवे अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए निष्ठा भाव से काम करने पर सम्मानित किया। डॉक्टरों और कर्मचारियों को उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही सर्वो ने मंडल अस्पताल को एक लाख रुपए की लागत वाला वाटर प्यूरीफायर भी दिया है। वाटर प्यूरीफायर के लग जाने से मंडल अस्पताल के मरीजों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.