समरसता और सद्भाव का रस घोल रहा प्रेम सागर फाउंडेशन, कुपोषित बच्चों के लिए वरदान बना फाउंडेशन

Gumla News जिला मुख्यालय से 45 किमी. दूरी पर भरनो के बनटोली गांव स्थित प्रेम सागर फाउंडेशन है। यह संस्था अलाभकारी और परोपकारी है। दशक 2010 में जब नक्सल चरम पर था। गरीबी के कारण लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं होती थी।