राज्य ब्यूरो, रांची: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने आपस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन इस दौरान दोनों के बीच देश और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों से दिल्ली के दौरे पर हैं। वे बुधवार को वापस लौटेंगे।

गठबंधन पर भी हुई बात

जानकारी के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले गठबंधन पर भी बातचीत का फोकस रहा। दोनों नेताओं की मुलाकात को राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे राजनीतिक गठजोड़ की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है।

केजरीवाल ने हाल ही में की थी चंद्रशेखर राव से मुलाकात

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। राव राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। वे कांग्रेस से भी समान दूरी बनाकर चल रहे हैं। केजरीवाल की राजनीतिक लाइन भी यही है।

रांची में हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं राव

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन से मुलाकात को इसका विस्तार बताया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने हेमंत सोरेन और के चंद्रशेखर राव के बीच मुलाकात हो सकती है। राव पहले भी रांची आकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं।

बेहतर विकल्प की हो रही तलाश

राव ने हाल ही में अपने दल तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया है ताकि वे अन्य राज्यों में भी विस्तार के साथ-साथ राजनीतिक साथियों की तलाश कर सकें। चंद्रशेखर राव ने पूर्व में रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद कहा था कि अगले चुनाव में केंद्र में एक बेहतर विकल्प की आवश्यकता है।

Edited By: Mohit Tripathi