Move to Jagran APP

पुलिस संवेदनशील बने, महिलाओं की सुरक्षा पर करे बेहतर कार्य : हेमंत

रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड पर तीन दिवसीय 17वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 03:25 AM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 06:19 AM (IST)
पुलिस संवेदनशील बने, महिलाओं की सुरक्षा पर करे बेहतर कार्य : हेमंत
पुलिस संवेदनशील बने, महिलाओं की सुरक्षा पर करे बेहतर कार्य : हेमंत

राज्य ब्यूरो, रांची : रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड पर तीन दिवसीय 17वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी झारखंड पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति मुस्तैद रही है। यहां के जांबाज राज्य व देश की सेवा करते आ रहे हैं। अपनी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मेरूदंड है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने पुलिस से अपेक्षाएं गिनाई और सरकारी सहयोग का भी आश्वासन दिया। उन्होंने शहीदों को नमन किया, शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि नक्सल समस्या को खत्म करने में पुलिस कामयाब जरूर होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस संवेदनशील बनकर काम करे। बहन-बेटियां आज काम के सिलसिले में चौखट से बाहर निकल रही हैं। उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एनजीओ के साथ मिलकर अभियान चलाएं। गरीबों और पिछड़ों के प्रति भी संवेदना रखें। इससे जनता का विश्वास जीतने में मदद मिलेगी। समाज में शांति व्यवस्था का माहौल बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ड्यूटी मीट में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित प्रतियोगिताएं हुई हैं। वैज्ञानिक अनुसंधान से अभियोजन पक्ष मजबूत होगा और दोषियों को सजा मिलेगी। इसमें सीखे गए तरीके नक्सल समस्या के समाधान में भी सहायक साबित होंगे। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहराएंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां व कठिनाइयां हैं, सरकार इसे दूर करने का प्रयास करेगी।

इससे पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे ने अपने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि राज्य में महिलाएं किसी भी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। उनकी शिकायत दर्ज नहीं करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी। मिसिंग चाइल्ड व मानव तस्करी पर काम कर रही राज्य की आठ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के बारे में भी डीजीपी ने बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से बड़े लिंक जुड़ने पर इसकी जांच के लिए एनआइए से अनुशंसा की जाएगी। राज्य में साइबर क्राइम के क्षेत्र में बेहतर करने की कोशिश जारी है, इसके लिए साइबर प्रयोगशाला को भी विकसित किया जा रहा है। 2017 से अब तक 1100 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। झारखंड पुलिस ऑनलाइन पोर्टल पर दूसरे राज्यों के साथ अनुसंधान में भी सहयोग कर रही हैं। यहां की पुलिस को दक्ष बनाने के लिए अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय है, जहां विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पुलिस ड्यूटी मीट में 10 विषयों की परीक्षा ली गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्मारिका का भी विमोचन किया। समारोह में कुल सात क्षेत्रीय टीमों के 196 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इनमें 14 इंस्पेक्टर, 28 दारोगा, 13 जमादार व 51 सिपाही शामिल थे। समारोह में सभी सात क्षेत्रीय टीमों ने मार्च पास्ट किया। अंत में संत अन्ना विद्यालय मांडर की छात्राओं ने आकर्षक बैंड का डिस्प्ले कर अतिथियों को मुग्ध कर दिया। मौके पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

------------ इंस्पेक्टर रश्मि देवी बनी ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियन

झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट में ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब सीआइडी की इंस्पेक्टर रश्मि देवी को मिला। वहीं, व्यक्तिगत उप विजेता की ट्राफी लोहरदगा के दारोगा अनिल कुमार तिवारी को मिला। सीआइडी रेंज स्टेट चैंपियन तो दक्षिणी छोटानागपुर रेंज राज्य उप विजेता रहा।

-------------- प्रतियोगिताएं व उनके विजेता

- फॉरेंसिक साइंस (लिखित) : प्रथम दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा), द्वितीय दारोगा सीमा कुमारी (सीआइडी) व तृतीय दारोगा राधा कुमारी (हजारीबाग)। - मेडिको लीगल (ओरल) : प्रथम इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी), द्वितीय इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह (गढ़वा), दारोगा सिद्धेश्वर महथा (रांची), दारोगा राधा कुमारी (हजारीबाग) व दारोगा मुकेश कुमार सिंह (गोड्डा), तृतीय इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद रजक (खूंटी), दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा) व दारोगा शैलेंद्र कुमार नायक (पाकुड़)। - लिफ्टिंग, पैकिंग एंड फारवार्डिग ऑफ एग्जिविट्स : प्रथम इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी), द्वितीय दारोगा मोहम्मद खुर्शीद आलम (दुमका) व तृतीय दारोगा मुकेश कुमार सिंह (गोडडा)। - क्राइम इंवेस्टिगेशन, क्रिमिनल लॉ, रूल्स एंड प्रोसिजर्स एंड कोर्ट जजमेंट : प्रथम इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी), द्वितीय इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह (गढ़वा) व तृतीय दारोगा सिद्धेश्वर महथा (रांची)। - फिंगर प्रिंट (प्रेक्टिकल एंड ओरल) : प्रथम इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी), द्वितीय दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा) व तृतीय दारोगा सीमा कुमारी (सीआइडी) व दारोगा शाहिना परवीन (विशेष शाखा)। - फोटोग्राफी : प्रथम इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी), द्वितीय दारोगा उमा शंकर (खूंटी) व तृतीय दारोगा शाहिना परवीन (विशेष शाखा)। - आब्जर्वेशन टेस्ट : प्रथम सिपाही मोहम्मद हामिद अंसारी (धनबाद), द्वितीय जमादार नील कमल लकड़ा (धनबाद), तृतीय जमादार बलेंद्र कुमार (रांची) व सिपाही रतन कुमार राम (धनबाद)। - पुलिस पोट्रेट : प्रथम जमादार बलेंद्र कुमार (रांची), द्वितीय सिपाही मोहम्मद हामिद अंसारी (धनबाद) व तृतीय जमादार नील कमल लकड़ा (धनबाद)। - कंप्यूटर अवेयरनेस : प्रथम सिपाही लालू यादव (विशेष शाखा), द्वितीय सिपाही ऋषिकेश मोदक (सरायकेला-खरसांवा) व तृतीय सिपाही दलबीर सिंह संधु (विशेष शाखा)। - श्वान दस्ता : -

ट्रैकर - प्रथम सिपाही मनोज कुमार चौधरी (दुमका) व द्वितीय सिपाही अनिल तिग्गा (रांची)।

एक्सप्लोसिव - प्रथम सिपाही रोशन लकड़ा (हजारीबाग), द्वितीय सिपाही उमेश कुमार पांडेय (पूर्वी सिंहभूम) व तृतीय सिपाही गोविंद मुंडा (पश्चिमी सिंहभूम)।

---------------

व्यक्तिगत चैंपियन : इंस्पेक्टर रश्मि देवी (सीआइडी)।

- व्यक्तिगत उप-विजेता : दारोगा अनिल कुमार तिवारी (लोहरदगा)।

-----------

स्टेट चैंपियन : सीआइडी रेंज।

स्टेट उप विजेता : दक्षिणी छोटानागपुर रेंज।

------------------

उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए तीन अनुसंधानकों को बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी

- दारोगा चंद्रभूषण (रेल थाना टाटानगर), इंस्पेक्टर सतीश कुमार गोराई (साइबर थाना सीआइडी रांची) व जमादार रमजान उल हक (एएचटीयू थाना खूंटी)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.