Move to Jagran APP

छठ के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस का बाइक दस्‍ता, 3 शिफ्टों में करेंगे निगरानी Ranchi News

Jharkhand News एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है। 20 और 21 नवंबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता निगरानी करेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 04:38 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 04:41 PM (IST)
छठ के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस का बाइक दस्‍ता, 3 शिफ्टों में करेंगे निगरानी Ranchi News
रांची में गश्‍त लगाता पुलिस का बाइक दस्‍ता। फाइल फोटो

रांची, जासं। रांची पुलिस ने छठ के दौरान चोरों पर नकेल कसने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। छठ के दौरान घरों को बंद कर घाट पर जाने या शहर से बाहर जाने की स्थिति में बंद पड़े घरों को चोर निशाना नहीं बना सकेंगे। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे बाइक दस्ता को गश्त पर लगाया है। 20 और 21 नवंबर को छठ वाले दिन तीन शिफ्टों में मोटरसाइकिल दस्ता घूम-घूम कर बंद पड़े घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की निगरानी करेंगे।

loksabha election banner

ताकि चोर सेंधमारी न कर सके। इसके लिए तीन शिफ्ट बांटे गए हैं। आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्टों में टाइगर मोबाइल दस्ते को लगाया गया है। इसके लिए शहर के 24 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सभी हॉट स्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बाइक दस्ते के अलावा थाने की पेट्रोलिंग टीम को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा इलाके के डीएसपी को दिया गया है। वहीं थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है।

इन इलाकों में चिह्नित किए गए हॉट स्पॉट

धुर्वा इलाके के पंचमुखी, धुर्वा बस स्टैंड, सीटीओ रोड, जगन्नाथपुर इलाके के सिंह मोड़, विकास नगर, पटेल नगर, एकता नगर, तुपुदाना इलाका के शांति नगर, एंसलियरी, सेंटोरियम रोड, रिंग रोड का इलाका, कोतवाली क्षेत्र के अपर बाजार, पुरानी रांची, बरियातू इलाके के हाउंसिंग कॉलोनी, जोड़ा तालाब, डॉक्टर्स कॉलोनी, सदर इलाके के गढ़ाटोली, शांति नगर, हैदरअली रोड सहित अन्य थाना क्षेत्र के कई इलाकों को शामिल किया गया है।

बंद घर छोड़कर जाने वालों से पुलिस की अपील

-घरों और अपार्टमेंटों में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम लगाएं।

-घर के किसी एक लाइट को जलता हुआ छोड़ें।

-पड़ोसी और वाचमैन को जरूर जानकारी देकर निकलें।

-कीमती सामान, नकद, जेवर को बैंक लॉकर में रखें।

-नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देकर जाएं।

सुरक्षा को लेकर अपील

-घाट पर उतरते समय गहरे पानी में न उतरें।

-छठ घाटों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।

-यातायात को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेंगे।

-शहर के किसी भी घाट पर पूजा के दौरान हर संभव प्रयास करें कि वाहनों का प्रयोग कम करें, या नहीं करें।

-बच्चों के पॉकेट पर नाम और पता और मोबाइल नंबर लिखकर जरूर रखें।

-किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं।

-सफाई पर ध्यान दें।

-किसी भी आकस्मिक स्थिति में पुलिस को सूचना दें।

हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क

उपायुक्त रांची : 9431708333

एसएसपी रांची : 9431706136

सिटी एसपी रांची : 9431706137

ग्रामीण एसपी रांची : 9431706138

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर : 9431101954

एसडीओ रांची : 9431701700


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.