Move to Jagran APP

PMKVY: वर्ष 2016-2020 तक झारखंड के 22642 लोगों को मिला रोजगार

Job Under Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana संसद में अन्नपूर्णा देवी के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यह जानकारी दी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 11:00 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:58 AM (IST)
PMKVY: वर्ष 2016-2020 तक झारखंड के 22642 लोगों को मिला रोजगार
PMKVY: वर्ष 2016-2020 तक झारखंड के 22642 लोगों को मिला रोजगार

रांची, राज्य ब्यूरो। लोकसभा सदस्य अन्नपूर्णा देवी के अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री आरके सिंह ने बताया कि झारखंड के सभी जिले में एक-एक प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि पीएमकेवीवाई (2016-2020) के अंतर्गत 17 मार्च 2020 तक झारखंड में 22,642 उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया गया है। इस अवधि तक झारखंड में 63,119 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित तथा 48,557 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रमाणित किया गया है।

loksabha election banner

कोरोना काल में बच्चों को मिड डे मील की जगह मिल रहा खाद्य सुरक्षा भत्ता

कोरोना संकट के दौरान मोदी सरकार ने न सिर्फ किसानों, मजदूरों, गरीबों, असहायों, वृद्धों, विधवाओं आदि को उनके दरवाजे तक आर्थिक सहायता पहुंचाई, बल्कि स्कूली बच्चों को भी उनके हक से वंचित नहीं होने दिया। मौजूदा परिस्थितियों (कोविड-19 महामारी) में पका हुआ गर्म भोजन उपलब्ध कराना संभव नहीं है, अत: झारखंड सहित सभी राज्यों को सलाह दी गई है कि जब तक महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, तब तक वे सभी पात्र बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता (एफएसए) प्रदान करें। इसमें खाद्यान्न, दालें, तेल आदि (खाना पकाने की लागत के बराबर) शामिल हैं।

राज्यसभा में सदस्य महेश पोद्दार के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने यह जानकारी दी। निशंक ने बताया कि फिलहाल, देश के विभिन्न राज्यों में कुल 9,52,24,169 बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जा रहा है। झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक राज्य के 31,29,548 बच्चों को मिड डे मील के एवज में खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.