Move to Jagran APP

VIDEO: International Yoga Day की CM रघुवर ने परखी तैयारियां, प्रभात तारा मैदान तैयार Ranchi News

Jharkhand. 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में डायस पर पीएम मोदी के साथ सीएम रघुवर दास केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रहेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 08:02 PM (IST)
VIDEO: International Yoga Day की CM रघुवर ने परखी तैयारियां, प्रभात तारा मैदान तैयार Ranchi News
VIDEO: International Yoga Day की CM रघुवर ने परखी तैयारियां, प्रभात तारा मैदान तैयार Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम रांची में आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी प्रकट किया। साथ ही यह भी कहा कि बिरसा की धरती से दुनियाभर में इस बार योग का संदेश फैलेगा। प्रभात तारा मैदान पहुंचने पर मुख्यमंत्री सबसे पहले उस मंच का निरीक्षण किया जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग प्रेमियों को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने मैदान में की जा रही अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने कई निर्देश पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने सुरक्षा व योग प्रेमियों की सुविधाओं को लेकर भी कई निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि योग से लोग योग्य और निरोग बनेंगे। प्रधानमंत्री का सपना है कि योग से पूरी दुनिया निरोग रहे। उन्होंने राज्य के नागरिकों से आह्वान किया कि 21 जून को जहां भी हों, योग जरूर करें। साथ ही इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

loksabha election banner

योग दिवस कार्यक्रम में डायस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी रहेंगे। इधर, 21 जून को रांची में होनेवाले राष्ट्रीय कार्यक्रम से पहले बुधवार को झारखंड के कई जिलों में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम किया गया। यहां लोगों ने योग शिविरों में आकर प्राणायाम आदि किए।

21 जून को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर केंद्र से कई पदाधिकारी बुधवार को रांची पहुंचे। इनमें केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव वैध राजेश कोटेचा प्रमुख हैं। उनके साथ मंत्रालय के अन्य पदाधिकारी भी रांची पहुंचे।

रिम्स को डॉक्टरों की व्यवस्था के खास निर्देश
इधर, स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ऐहतियात के रूप में डॉक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश रिम्स निदेशक तथा रांची सिविल सर्जन को दिया गया है। डॉक्टरों की टीम में कार्डियक तथा एनेस्थेटिस्ट अनिवार्य रूप से होंगे। इनके अलावा एक फूड सेफ्टी ऑफिसर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी सुविधिाओं से सुसज्जित मॉडर्न एंबुलेंस भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

स्वास्थ्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर भी फस्र्ट एड की व्यवस्था, समुचित मात्रा में दवा की उपलब्धता, डाक्टरों, पारा मेडिकल कर्मियों आदि की प्रतिनियुक्ति तथा प्रत्येक प्वाइंट पर आधुनिक एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

केंद्र से मांगी गई रैफ की दो कंपनी फोर्स
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम में संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जा रही है। असामाजिक तत्व कार्यक्रम में व्यवधान न डालें, इसे देखते हुए झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) तो मौजूद रहेगी ही, रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की भी जरूरत है।

पुलिस मुख्यालय के आग्रह पर राज्य सरकार ने केंद्र से पत्राचार किया है और दो कंपनी रैफ के जवानों को मांगा है, ताकि एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा सके। कार्यक्रम के पूर्व एसपीजी के अधिकारी व जवानों ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा संबंधित जो भी तैयारियां की जा रही हैं, सब एसपीजी के निर्देशन में की जा रही है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कोई व्यवधान न हो।

होगी ड्रोन से निगहबानी, बिछ रहा सीसीटीवी का जाल

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए धुर्वा के प्रभात तारा मैदान व आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया जा रहा है। इतना ही नहीं, ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे कार्यक्रम स्थल की निगहबानी होगी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।

होटलों-लॉज में तलाशे जा रहे हैं संदिग्ध

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर रांची सहित विभिन्न शहरों के होटलों-लॉजों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। सभी ठहरने वालों से उनकी पहचान पत्र मांगी जा रही है और उसकी जांच की जा रही है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग के अधिकारी व जवान तैनात हो गए हैं, जो हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.