रांची, जासं। जिला प्रशासन ने देर रात मोरहाबादी स्थित द रूईन हाउस बार एंड रेस्टूरेंट में छापेमारी की। जहां देर रात करीब 150 की संख्या में लोग अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए ड्रिंक और भोजन कर रहे थे। रूईन हाउस में कोविड गाइडलाईन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था, जहां शरीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया था और न ही किसी ने मास्क लगा रखा था। सैनिटाइजर की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। लोगों की भी संख्या काफी अधिक थी। डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के आदेश के अनुसार बार और रेस्टूरेंट में 50 फीसद से अधिक लोग मौजूद नहीं रह सकते हैं।

100 से अधिक लोग रेस्टूरेंट में नहीं होंगे। यइि सीटिंग कैपैसिटी अधिक है तो यह संख्या 100 से अधिक नहीं रहेगी। यही नहीं दस बजे तक ही बार और रेस्टूरेंट को खोले रखने का निर्देश है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी रूईन हाउस द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जो कई दिनों से जारी था।

सदर सीओ अमित भगत के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जहां मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला गया और रेस्टूरेंट को बंद कराया गया। दरअसल, एसडीओ को बराबर शिकायत मिल रही थी कि द रूईन हाउस में देर रात कार्यक्रम चलता है और लोगों की भीड़ बनी रहती है, जो खुलेआम कोविड गाइडलाईन का उल्लंघन करते हैं। इसी सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। फिलहाल सीओ ने पूरे मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट एसडीओ दीपक कुमार दुबे को सौंप दी है, जिसके बाद द रूईन हाउस को जल्द ही नोटिस भेजी जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट में द रूईन हाउस की लापरवाही की पुष्टि हुई है, जिस पर कार्रवाई सुनिश्चित है।

द रूईन हाउस को लेकर शिकायत थी कि देर रात तक बार एंड रेस्टूरेंट खुला रहता है और जहां अक्सर पार्टी चलती रहती है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जहां डिजास्टर मैनेजेंट डिपार्टमेंट के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था।- दीपक कुमार दुबे, एसडीओ, रांची

Edited By: Vikram Giri