Move to Jagran APP

Shaheedi Diwas 2021: रांची में स्त्री सत्संग सभा की ओर से बुधवार को मनाया जाएगा शहीदी दिवस

Shaheedi Diwas 2021 सिखों के नोवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी(Shri Guru Tegh Bahadur Maharaj Ji) का पावन शहीदी दिवस(Shaheedi Diwas) स्त्री सत्संग सभा रांची(Stree Satsang Sabha Ranchi) की ओर से 8 दिसंबर को रांची मेन रोड गुरुद्वारा(Gurudwara) में मनाये जाने का फैसला किया गया है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 12:11 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 12:11 PM (IST)
Shaheedi Diwas 2021: रांची में स्त्री सत्संग सभा की ओर से बुधवार को मनाया जाएगा शहीदी दिवस
Shaheedi Diwas 2021: स्त्री सत्संग सभा रांची की ओर से 8 दिसंबर को मनाया जाएगा पावन शहीदी दिवस

रांची, (जागरण संवाददाता) : Shaheedi Diwas 2021: सिखों के नोवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी(Shri Guru Tegh Bahadur Maharaj Ji) का पावन शहीदी दिवस(Shaheedi Diwas) स्त्री सत्संग सभा रांची(Stree Satsang Sabha Ranchi) की ओर से 8 दिसंबर को रांची मेन रोड गुरुद्वारा(Gurudwara) में मनाये जाने का फैसला किया गया है। इस सम्बंध में स्त्री सत्संग सभा की ओर से 06 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा मेन रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी(Sri Guru Granth Sahib Ji) का श्री अखंड साहिब(Sri Akhand Sahib) आरंभ किया गया। जिसकी समाप्ति 08 दिसंबर को सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक की जायेगी।

loksabha election banner

उपरांत विशेष दीवान 2 बजे तक सजेगा। समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर होगा। श्री अखंड पाठ साहिब(Sri Akhand Path Sahib) की आरम्भता के समय हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी की ओर से गुरु जी की बानी, गुरु तेग बहादुर सिमरिये कर नॉव निध आवे ताये, गायेन किया गया।

स्त्री सत्संग सभा रांची की ओर से 8 दिसंबर को पावन शहीदी दिवस मनाये जाने का फैसला

गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि सिखों के नोवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी का पावन शहीदी दिवस गुरुद्वारा मेन रोड रांची में स्त्री सत्संग सभा रांची की ओर से 8 दिसंबर को मनाये जाने का फैसला किया गया है।

तन मन धन से अपना सहयोग देने के लिए की गई है अपील

महासचिव गगनदीप सिंह सेठी जी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि 07 दिसंबर को सुबह स्त्री सत्संग सभा की ओर से लंगर के लिये सब्जी काटने की सेवा गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ में की जाएगी। सभी संगत से गुरुद्वारा साहिब में मनाए जाने वाले प्रोग्रामो में समेत परिवार शामिल होने एवम तन मन धन से अपना सहयोग देने के लिए अपील की गई है।

इस समय पर सुरिंदर कौर खेम कौर, जतिंदर कौर,संध्या मेहता,अजीत कौर,बलबीर कौर,परमजीत कौर,सोनिया भसीन,अमरजीत कौर,हरजीत कौर,तृप्ता कौर,सोनम बजाज आहूजा,आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.