कोविड के कारण बंद इन 3 ट्रेनों का आज से शुरू हो रहा परिचालन, पढ़ें ये जरूरी खबर
कोविड को लेकर बंद ट्रेनों में से कुछ ट्रेनों का परिचालन मंगलवार यानी आज से परिचालन शुरू होने जा रहा है। इनमें ट्रेन संख्या 58033 बोकारो स्टील-रांची पैसेंजर प्रतिदिन बोकारो से चलेगी। यह ट्रेन बोकारो से सुबह 9.10 बजे रवाना होगी।