Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स के प्रति छात्रों में नहीं दिखा रुझान, सिर्फ 5 ने कराया दाखिला Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 06:05 PM (IST)

    झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में शुरू किए गए डिजास्टर मैनेजमेंट के नए पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों में रुझान नहीं दिख रहा है। सिर्फ 5 छात्रों ने इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्ष 2016 में विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की गई थी।

    रांची, जासं। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की है। लेकिन नए पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का रुझान नहीं दिख रहा है। पाठ्यक्रम को लेकर सिर्फ 5 छात्रों ने ही अपना दाखिला विश्वविद्यालय में कराया है। फिलहाल इस पाठ्यक्रम को लेकर कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऑफलाइन क्लासेस लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय कोरोना वायरस जैसे महामारी और विभिन्न डिजास्टर को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट देने को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में रांची में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (जेआरएसयू) की स्थापना की गई थी। उसके बाद से ही निरंतर यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा की दिशा में कई बेहतरीन कोर्स संचालित कर रहा है।

    कुछ पाठ्यक्रमों के प्रति छात्रों का रुझान दिखा है। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति पीआरके नायडू ने बताया कि मौजूदा परिस्थिति और रोजगार के अवसर को देखते हुए संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डिजास्टर मैनेजमेंट काे शुरू किया गया है। लेकिन उम्मीद से भी कम विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। पाठ्यक्रम के प्रति छात्रों का रुझान नहीं दिखा है। भविष्य में छात्रों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।