Move to Jagran APP

डीएसपीएमयू में पहली बार पीएचडी का ऑनलाइन इंट्रेंस

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में पीएचडी कोर्स में के लिए पहली बार इंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 10:15 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 10:15 PM (IST)
डीएसपीएमयू में पहली बार पीएचडी का ऑनलाइन इंट्रेंस
डीएसपीएमयू में पहली बार पीएचडी का ऑनलाइन इंट्रेंस

जागरण संवाददाता, रांची :

loksabha election banner

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन इंट्रेंस टेस्ट एक दिसंबर को होगा। पहली बार हो रहे ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से 13 विषयों के 131 सीटों पर नामांकन होगा। परीक्षा केंद्र यूनिवर्सिटी के एमसीए डिपार्टमेंट को बनाया गया है। विवि प्रशासन ने बुधवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी 18 नवंबर से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 80 अंकों का टेस्ट, 20 का साक्षात्कार

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दिन के एक से तीन बजे तक होगी। परीक्षा में कुल 158 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंट्रेंस टेस्ट कुल 80 अंकों का होगा। इसमें अभ्यर्थियों द्वारा चयनित संबंधित विषयों से 60 अंकों के प्रश्न होंगे जबकि 20 अंकों के प्रश्न मेथेडोलॉजी से पूछे जाएंगे। मेथेडोलॉजी के प्रश्न सभी के लिए समान होंगे। टेस्ट के बाद 20 अंकों का साक्षात्कार होगा। टेस्ट के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे। तीन वोकेशनल कोर के साथ

पीएचडी इंट्रेंस में तीन वोकेशनल विषयों को कोर के साथ जोड़ दिया गया है। इसमें इंवायरमेंटल साइंस को जूलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी को बॉटनी और एमसीए व आईटी को मैथ्स के साथ जोड़ा गया है। ये वोकेशनल कोर से मिलते हैं। तीनों वोकेशनल विषयों के विद्यार्थी कोर विषयों से पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देंगे। विभागवार आवेदनों की संख्या

विभाग- आवेदन की संख्या

एंथ्रोपोलॉजी-14

बॉटनी- 33

केमिस्ट्री- 06

कंप्यूटर साइंस- 05

अंग्रेजी- 12

इंवायरमेंटल साइंस- 05

भूगोल- 09

गणित- 07

माइक्रो बायोलॉजी- 05

फिजिक्स- 03

राजनीति विज्ञान- 15

साइकोलॉजी- 05

संस्कृत- 03

सोशियोलॉजी- 01

टीआरएल- 06

जूलॉजी- 23

------------

विभागवार पीएचडी की सीट

विभाग- रिक्त सीटों की संख्या

अंग्रेजी- 04

संस्कृत- 11

फिलॉस्फी- 02

टीआरएल- 05

बॉटनी- 38

केमिस्ट्री- 10

गणित- 10

फिजिक्स- 02

जूलॉजी-18

एंथ्रोपोलॉजी- 21

भूगोल- 02

राजनीति विज्ञान- 03

साइकोलॉजी- 05

---------------------

छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

जागरण संवाददाता, रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में बुधवार को स्टूडेंट यूनियन के निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई। कुलपति डॉ. एसएन मुंडा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधि छात्रहित के साथ विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करेंगे। प्रॉक्टर डॉ. दिनेश तिर्की ने कहा कि विवि कैंपस में शैक्षणिक वातावरण को आगे बढ़ाने में छात्र प्रतिनिधि की अहम भूमिका होगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. नमिता सिंह ने संचालन और रजिस्ट्रार डॉ. एनडी गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शपथ लेने वाले छात्र संघ के प्रतिनिधियों में अध्यक्ष प्रणव कुमार, उपाध्यक्ष अभिषेक मिंज, सचिव अमनदीप मुंडा, संयुक्त सचिव मंजिल उराव, उप सचिव अरविंद लकड़ा शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.