Move to Jagran APP

Jharkhand News: 75वीं वर्षगांठ पर देश के 225 स्थलों से एक साथ प्रदक्षिणा को निकलेगी युवाओं की टोली, जानिए- पूरा कार्यक्रम

Rashtriya Swayamsevak Sangh राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषा़ंगिक संगठन क्रीड़ा भारती स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्र वंदन का आयोजन कर रही है। देश के 225 स्थलों से एक साथ प्रदक्षिणा को युवाओं की टोली निकलेगी। सुबह 8.56 बजे वाहन रैली निकलेगी। 75 युवक-युवतियों की होगी एक टोली।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 02:58 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 02:59 PM (IST)
Jharkhand News: 75वीं वर्षगांठ पर देश के 225 स्थलों से एक साथ प्रदक्षिणा को निकलेगी युवाओं की टोली, जानिए- पूरा कार्यक्रम
Jharkhand News: 75वीं वर्षगांठ पर देश के 225 स्थलों से एक साथ प्रदक्षिणा को निकलेगी युवाओं की टोली

रांची, (संजय कुमार)। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषा़ंगिक संगठन क्रीड़ा भारती भारत प्रदक्षिणा से राष्ट्र वंदना का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन के तहत 22 मई को सुबह 8.56 बजे देश के 225 स्थानों से एक साथ युवाओं की टोली वाहन रैली निकालेगी। यह रैली भारत के सीमावर्ती राज्यों से गुजरते हुए पूरे देश का प्रदक्षिणा करेगी। यह टोली 75 युवक-युवतियों की होगी, जिसमें खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल संगठन, साहित्य प्रेमी व क्रीड़ा प्रेमी होंगे। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार एक रैली 50 से 125 किमी तक की दूरी तय कर निर्धारित स्थान पर पहुंचेगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों में राष्ट्रीयता की भावना जगाना है।

loksabha election banner

पहली बार हो रहा है ऐसा आयोजन, बनेगा विश्व रिकार्ड

इस आयोजन के राष्ट्रीय संयोजक पुणे निवासी विजय पुरंदरे ने बातचीत में कहा कि किसी भी देश की प्रदक्षिणा करने का यह पहला अवसर है। इस आयोजन के तहत सभी युवा मिलकर 18 से 20 हजार किमी की दूरी तय करेंगे। तीन घंटे में कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। रैली में सबसे आगे एक रथनुमा वाहन चलेगा, जिस पर भारत माता की प्रतिमा, राष्ट्र ध्वज एवं संबंधित इलाके के क्रांतिकारियों का चित्र रहेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से एक विश्व रिकार्ड बनेगा।

भारत प्रदक्षिणा में इन स्थानों से निकलेगी वाहन रैली

लेह, करगिल , श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, दिल्ली, जयपुर , सीकर, जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, बड़ोदरा, भरूच, सूरत , मुंबई, पुणे, कोल्हापुर , हुबली, बेंगलुरु, मैसूर , कोच्चि, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुचिरापल्ली, पुडुचेरी, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्टनम, कटक, दीघा, कोलकाता, दुर्गापुर, धनबाद, देवघर, भागलपुर, पूर्णिया, जलपाईगुड़ी, शिलांग, डिब्रूगढ़ , गंगटोक, पटना गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, हरिद्वार, देहरादून व शिमला।

नागपुर से गढ़वा तक बनेगी ओम की आकृति वाली रैली

विजय पुरंदरे ने कहा कि इस दौरान मध्य भारत में निकलने वाली रैली जिन रूट से होकर गुजरेगी, अगर सैटेलाइट से उसकी आकृति देखी जाए तो वह ओम की तरह होगी। यह रैली महाराष्ट्र के नागपुर से प्रारंभ होकर झारखंड के गढ़वा में समाप्त होगी। जिन शहरों से होकर यह रैली गुजरेगी, उनमें हैदराबाद, भिलाई, झारसुगुड़ा, रायपुर, बहरागोड़ा, जमशेदपुर, रांची, गढ़वा, इंदौर, झांसी, खजुराहो, जबलपुर आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.