Move to Jagran APP

न भूख, न प्यास, बस रांची फतह की आस

रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी जीत सुनिश्चित कराने की आस में तीनों उम्मीदवार रात दिन एक किए हुए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 May 2019 05:15 AM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 06:28 AM (IST)
न भूख, न प्यास, बस रांची फतह की आस
न भूख, न प्यास, बस रांची फतह की आस

राज्य ब्यूरो, रांची : रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपनी जीत सुनिश्चित कराने की आस में चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी भूख-प्यास सब भूल बैठे हैं। अहल सुबह से लेकर देर रात तक दर्जनों चुनावी सभा, पदयात्रा, चौपाल आदि के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने की उनकी रफ्तार शाम चार बजे के बाद धीमी पड़ जाएगी। भोपू का शोर थम जाएगा। इसके बाद डोर-टू-डोर समर्थन मांगने का क्रम रविवार की देर शाम तक चलेगा।

loksabha election banner

बहरहाल छह मई को होने वाले मतदान को केंद्र में रखकर प्रत्याशियों का मैराथन दौरा जारी है। संभावनाओं के हर द्वार वे खटखटा रहे हैं। मुख्य प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने शुक्रवार को कोकर मंडल के तहत जहां न्यूनगर, (बांधगाड़ी) और अपर बाजार के संबद्ध इलाकों की जहां पदयात्रा की, वहीं झारखंड उच्च न्यायालय में जनसंपर्क अभियान चलाया। इससे इतर टीबीएस स्कूल मैदान, धुर्वा में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ संबोधित किया।

महागठबंधन के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने शुक्रवार की शुरुआत अनगड़ा के गेतलसूद फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा से की। इसके बाद उन्होंने हरमू से मोटरसाइकिल जुलूस को रवाना किया और बहुबाजार में इसमें शामिल हुए। इसी दिन उन्होंने पिस्का मोड़ से रातू रोड होते हुए शहीद चौक तक रोड शो किया। सुबोधकांत ने इसके बाद क्रमिक रूप से प्लाजा चौक के निकट चुनावी जुलूस को रवाना किया, चिरौंदी में जनसभा की और अंत में कांटाटोली के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील की।

निर्दल चुनाव लड़ रहे वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने सुबह की शुरुआत अपने ओरमांझी स्थित आवास पर इचागढ़, चांडिल, बुढ़मू, सिल्ली आदि क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाने के साथ की। इसके बाद उन्होंने आरटीसी ग्राउंड में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। फिर रातू रोड के विभिन्न हिस्सों में प्रचार अभियान चलाया, टाटीसिल्वे और संबद्ध क्षेत्रों में मोटरसाइकिल रैली निकाली, लटमा, सिंहमोड़, अरगोड़ा रेलवे स्टेशन पर मतदाताओं से संपर्क साधा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.