Move to Jagran APP

खलारी में ताजिए के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस

खलारी: खलारी में शनिवार को मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया। इंसाफ की जंग में शहीद हुए हज

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 01:29 AM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 01:29 AM (IST)
खलारी में ताजिए के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
खलारी में ताजिए के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस

खलारी: खलारी में शनिवार को मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया। इंसाफ की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन साहेब एवं उनके समर्थकों की याद में निकाले गए जुलूस में क्षेत्र के कई अखाड़ों के लोग अपने-अपने निशान के साथ खलारी बैंक चौक पर एकत्र हुए। इससे पूर्व विभिन्न इमामबाड़ा में सभी अखाड़ों के लोगों ने फातिया पढ़ा एवं अमन चैन की दुआ मागी। इमामबाड़ा में खेल का प्रदर्शन करने के बाद अखाड़ों के लोग जुलूस लेकर 'या हुसैन' का नारा लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ ताजिये लेकर बैंक चौक पहुंचे। लोग ¨हदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे थे। वहीं जुलूस में अखाड़ों के निशान के साथ कई लोग तिरंगा ध्वज भी साथ लिए थे। सभी अखाड़े के लोग सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित शस्त्र एवं लाठी खेल प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीआइएसएफ कमाडेंट अशोक जलवानिया व खलारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीवरंजन लाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अखाड़ा में अतिथियों ने लाठी भंाजकर खेल की शुरूआत की। इससे पूर्व बैच लगाकर अतिथियों को सम्मान दिया गया। प्रतियोगिता में जामा मस्जिद खलारी, जी टाइप, हुटाप, जेहलीटाड़, भूतनगर, छापर टोला, डकरा आदि की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साबिर अंसारी तथा संचालन मो0 परवेज ने किया। इस अवसर पर जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, मजहर आलम, सीआईएसएफ के अधिकारी एआर जिलेवर, बंटी सिंह, सुल्तान अंसारी, इम्तियाज अंसारी, तनवीर आलम, बशीर अंसारी, सलामत अंसारी, जहीर अंसारी, शहनवाज मुन्ना, तजमुल अंसारी, बाबू खान, मुमताज खान, मो. साबीर, अजमुल अंसारी, मो. परवेज, मजीद अंसारी आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

---

मुहर्रम में लगा पारंपरिक मेला

बैंक चौक खलारी में मुहर्रम के अवसर पर पारंपरिक मेला लगा। उल्लेखनीय है कि मुहर्रम मौके पर दशकों से खलारी बैंक चौक में सामूहिक अखाड़े का आयोजन होता आ रहा है। और तभी से साथ में पारंपरिक मेला भी लगता आ रहा है। लोग अखाड़े में खेल देखने के साथ मेले का आनंद भी ले रहे थे। खासकर बच्चे-बच्चियों ने मेले में बालूसाही, गाजा जैसी पारंपरिक मिठाइयों की खूब खरीदारी की। इसके अलावा खिलौने की भी दुकानें सजी थी। जुलूस के साथ लाया गया साउंड सिस्टम लोगों को आकर्शित कर रहा था।

--

बाजारटाड़ में हुआ लाठी खेल प्रतियोगिता

खलारी बाजारटाड़ में मुहर्रम के मौके पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाजारटाड़ मुहर्रम कमेटी के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी चिन्तामन रजक तथा अन्य अतिथियों ने लाठी भाजकर किया। इस प्रतियोगिता में इस्लामनगर, मुस्तफानगर, रहमतनगर, आजादनगर व छापर टोला के खिलाड़ी भाग लिए। सभी खिलाड़ी अपने-अपने अखाड़े के साथ जुलूस की शक्ल में प्रतियोगिता स्थल तक आए। सभी टीमें बारी-बारी से सामूहिक व व्यक्तिगत खेल का प्रदर्शन किए। इससे पूर्व आयोजन कमेटी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। काफी संख्या में स्थानीय महिला, पुरूश, बच्चे खेल देखने आए हुए थे। इस मौके पर पंचायत की मुखिया आशा देवी, पंसस कृष्णा रजक, विनोद वर्मा, अर्जुनप्रसाद गुप्ता, हकीम खान, अनिल अग्रवाल, बलाराम सोनी, अरविन्द गुप्ता, नसीम अंसारी, आफताब आलम, अब्बास अंसारी, कलीम रिजवी, शहीद अंसारी, जाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.